हॉलीवुड में मेरी दिलचस्पी नहीं: आमिर खान

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान को हॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन भविष्य में रुचिकर अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट की पेशकश मिलने पर वह उसे जरुर करना चाहेंगे. हालांकि आमिर ने कहा कि कोई दिलचस्प अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट मिलने पर वह उसे जरुर करना चाहेंगे. आमिर ने कहा, ‘अमेरिका जाने और वहां काम करने में मेरी कोई रुचि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 3:02 PM

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान को हॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन भविष्य में रुचिकर अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट की पेशकश मिलने पर वह उसे जरुर करना चाहेंगे. हालांकि आमिर ने कहा कि कोई दिलचस्प अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट मिलने पर वह उसे जरुर करना चाहेंगे.

आमिर ने कहा, ‘अमेरिका जाने और वहां काम करने में मेरी कोई रुचि नहीं है. मैं बस भारतीय फिल्में करना चाहता हूं. मेरा दर्शकों से यहां पिछले 25-26 साल से एक रिश्ता है जिसका मैं लुत्फ उठाता हूं और इसे काफी महत्व देता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘ इसका यह मतलब नहीं है कि वैश्विक स्तर पर लोगों का मनोरंजन करना गलत बात है. मुझे बस इसमें रुचि नहीं है. यह मेरे करियर को साधने का कोई जरिया नहीं है कि मैं अंतरराष्ट्रीय फिल्में करने के लिए प्रयास करुं.’

आमिर ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं अडिग हूं कि मैं अंतरराष्ट्रीय फिल्म नहीं करुंगा. अगर मुझे कुछ दिलचस्प करने का मौका मिला तो मैं जरुर करुंगा. कला की कोई सीमा नहीं होती. अगर मुझे जापान से कोई प्रस्ताव मिला और वह अच्छा हुआ तो मैं उसे जरुर करुंगा.’

Next Article

Exit mobile version