अजय देवगन को एक फैन से मिली आत्‍महत्‍या की धमकी, ”सिंघम” ने किया ये वादा

जयपुर: बालीवुड कलाकार अजय देवगन ने राजस्थान के झुंझुंनू जिले के नवलगढ कस्बे के अपने एक चाहने वाले 22 वर्षीय शमशाद, जिसने उनसे मिलने की चाहत में अपनी जान जोखिम में डाली थी. उसे ट्वीट कर जोधपुर में मिलने का वायदा किया है. शमशाद पर बालीवुड कलाकार अजय देवगन ने अपने से मिलने का जुनून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 4:44 PM

जयपुर: बालीवुड कलाकार अजय देवगन ने राजस्थान के झुंझुंनू जिले के नवलगढ कस्बे के अपने एक चाहने वाले 22 वर्षीय शमशाद, जिसने उनसे मिलने की चाहत में अपनी जान जोखिम में डाली थी. उसे ट्वीट कर जोधपुर में मिलने का वायदा किया है.

शमशाद पर बालीवुड कलाकार अजय देवगन ने अपने से मिलने का जुनून इस कदर छाया कि उसने गत 11 जनवरी को सौ फुट गहरे एक कुंए में रस्सी से लटकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी. देवगन ने आज ट्वीट कर अपने चाहनेवाले को जोधपुर में मिलने के लिये बुलाया है.

देवगन अपनी आने वाली फिल्म की शूंटिग के सिलसिले के जोधपुर आयेंगे. देवगन ने अपने ट्विटर हैंडिल के जरिये कहा, ‘शमशाद, मैं शीघ्र जोधपुर में फिल्म की शूटिंग के लिये आ रहा हूं, वहां हम लोग मिलेंगे. देवगन ने राजस्थान पुलिस के सहयोग के लिये उन्हें धन्यवाद भी दिया है.’

नवलगढ थानाधिकारी नवल किशोर मीणा ने को बताया कि गत 11 जनवरी को 22 वर्षीय शमशाद ने एक कुंए की सीढी पर खडे होकर मांग की थी कि यदि जिला प्रशासन ने बालीवुड कलाकार अजय देवगन से उसे नहीं मिलवाया तो वह अपनी जिंदगी खत्म कर लेगा.

उन्होंने कहा कि शमशाद को देवगन से मिलवाने के लिये संतुष्ट करने के प्रयास किये, लेकिन उस पर बालीवुड कलाकार से मिलने का जूनुन इस कदर सवार था कि जब हम कुंए के पास पहुंचे तो वह बालीवुड कलाकार की फिल्म के डायलाग बार-बार बोल रहा था.

उन्होंने कहा कि शमशाद के पिता ने भी उसे कुंए से बाहर निकलने पर मुंबई का टिकट दिलाने का भरोसा दिया था. पिता की बातों पर भरोसा करके वह कुंए से बाहर आया उसे पुलिस थाने लाया गया और बाद में उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जमानत पर रिहा किया गया.

Next Article

Exit mobile version