रणवीर नहीं इस स्टार संग घर बसाने का सपना देख रही हैं दीपिका पादुकोण…!
लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अमेरिकी टेलीविजन चैट शो ‘द एलेन डिजेनेरेस शो’ में पहली बार शिरकत करते हुए खुलासा किया कि उन्हें अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के सहकलाकार विन डीजल बहुत अच्छे लगते हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने दिमाग में डीजल के साथ परिवार बसाने का, बच्चे […]
लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अमेरिकी टेलीविजन चैट शो ‘द एलेन डिजेनेरेस शो’ में पहली बार शिरकत करते हुए खुलासा किया कि उन्हें अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के सहकलाकार विन डीजल बहुत अच्छे लगते हैं.
यहां तक कि उन्होंने अपने दिमाग में डीजल के साथ परिवार बसाने का, बच्चे पैदा करने का भी सपना देख लिया. अमेरिका में रिलीज होने से पहले फिल्म गत शनिवार को भारत में रिलीज हुई. अमेरिका में रिलीज से पहले दीपिका फिल्म के प्रचार के लिए इस शो में पहुंचीं.
एलेन ने जब दीपिका से पूछा कि क्या ‘कोई प्रेम प्रसंग चल रहा है’ तो उन्होंने कहा, ‘देखिए बिना आग के धुआं नहीं होता, इसपर ध्यान दें.’ लोकप्रिय प्रस्तोता-हास्य कलाकार ने जब और जिरह किया तब अभिनेत्री ने कहा, ‘लेकिन, यह बस मेरे दिमाग में है. आपको पता है.’
दीपिका ने कहा, ‘मेरा मतलब है कि यह मेरे दिमाग में चल रहा है, जहां हम दोनों साथ हैं और हमारे बीच शानदार तालमेल है, हम साथ रह रहे हैं और हमारे शानदार बच्चे हैं. लेकिन यह सब बस मेरे दिमाग में है.’ शो की यह कडी भारत में रॉमेडी नाउ चैनल पर गुरुवार शाम सात बजे दिखायी जाएगी.