धौनी और युवराज की पारी देखकर बोले किंग खान-सचमुच शेरों का जमाना होता है
मुंबई : इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में एमएस धौनी और युवराज सिंह ने नया रिकॉर्ड बनाया. धौनी-युवी की जोड़ी चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन जोड़ने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. यह जोड़ी भारत के लिए […]
मुंबई : इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में एमएस धौनी और युवराज सिंह ने नया रिकॉर्ड बनाया. धौनी-युवी की जोड़ी चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन जोड़ने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है.
यह जोड़ी भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां करने वालों की सूची में भी पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. दोनों ने 64 मैचों में 10 शतकीय साझेदारी करने का एक नाया रिकार्ड बनाया. वैसे टीम इंडिया के लिए सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम पर सबसे ज्यादा 26 बार शतकीय साझेदारी करने का रिकार्ड है जिसे तोडने में इन्हें वक्त लगेगा. कल के मैच में धौनी ने 134 रन बनाये जबकि युवराज ने टीम में 150 रन का सहयोग दिया.
दोनों की इस पारी के बाद ये ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. बॉलीवुड के किंग शाहरूख ने भी दोनों की पारी को लेकर अपने अंदाज में ट्विट किया. उन्होंने अपने ट्विटर वाल पर लिखा कि बहुत अच्छा… धौनी और युवराज की पारी देखकर अच्छा लगा… सचमुच शेरों का जमाना होता है….. यहां उल्लेख कर दें कि यह डायलॉग शाहरूख की आने वाली फिल्म रईस का है…. पूरा डायलाग है….दिन और रात लोगों का होता है….शेरों का जमाना होता है…..
Din aur raat logon ke hote hai. #SheronKaZamaana hota hai.https://t.co/gE1Q1gu5uQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 19, 2017