लॉस एंजिलिस: हिंदी फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के सहकलाकार विन डीजल ने मशहूर अमेरिकी चैट शो ‘द लेट लेट शो विद जेम्स कोर्डन’ में शिरकत की.
31 साल की अभिनेत्री ने इस दौरान डिजाइनर जोडी वोक-मोरैस का डिजाइन किया हुआ काले रंग का जंपसूट पहना था और काफी खूबसूरत दिख रही थीं. कोर्डन ने दीपिका के साथ ‘नमस्ते’ की मुद्रा में भी नृत्य किया.
सोशल मीडिया पर नजर आ रहे क्लिप में कार्यक्रम में दीपिका कोर्डन को अपनी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रसिद्ध’ गाने ‘लुंगी डांस’ के स्टेप सहित बॉलीवुड नृत्य के कदमताल सिखाते नजर आ रही हैं. कुछ दिनों पहले विन डीजल और दीपिका का ‘लुंगी डांस’ भी चर्चे में रहा था.
There has never been a better use of @reggiewatts' jacket. Look at those moves! pic.twitter.com/21xIVzOb0r
— The Late Late Show with James Corden (@latelateshow) January 19, 2017
— The Late Late Show with James Corden (@latelateshow) January 19, 2017
कोर्डन और दीपिका के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दीपिका ने भी इस डांस की फोटोज ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. बता दें कि इससे पहले दीपिका ने एक और अमेरिकी चैट शो ‘द एलेन डिजेनेरेस शो’ में शिरकत की थी.