19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान और अजय देवगन की दोस्‍ती के बीच आ गये करण जौहर…!

सुपरस्‍टार सलमान खान और अजय देवगन की दोस्‍ती काफी पुरानी और गहरी है. दोनों कई बार एकदूसरे की फिल्‍मों में कैमियो करते नजर आये हैं. लेकिन इसी बीच दोनों के बीच खटास की खबरें आ रही हैं और अजय देवगन ने सलमान को एक इमोशनल लेटर भेजा है. दरअसल अजय देवगन ‘सन ऑफ सरदार-बैटल ऑफ […]

सुपरस्‍टार सलमान खान और अजय देवगन की दोस्‍ती काफी पुरानी और गहरी है. दोनों कई बार एकदूसरे की फिल्‍मों में कैमियो करते नजर आये हैं. लेकिन इसी बीच दोनों के बीच खटास की खबरें आ रही हैं और अजय देवगन ने सलमान को एक इमोशनल लेटर भेजा है.

दरअसल अजय देवगन ‘सन ऑफ सरदार-बैटल ऑफ सारागढ़ी’ नामक एक फिल्‍म बनाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. लेकिन अब खबरें है कि‍ उसी थीम पर सलमान ने भी करण जौहर के साथ मिलकर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है. अजय देवगन इस बात से नाराज हो गये हैं.

अजयइस फिल्‍म में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों के दस हजार अफगान सिपाहियों से टक्कर लेकर सारागढ़ी के किले को फतेह करने की कहानी को पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं. रणदीप हुड्डा ने भी अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट की है जो ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ पर ही आधारित है.

लेकिन अजय, सबसे ज्‍यादा परेशान सलमान और करण जौहर की फिल्‍म से है. सूत्रों के मुताबिक अजय ने एक लेटर लिखकर सलमान से इस फिल्‍म को न बनाने की रिक्‍वेस्‍ट की है. खबरें तो यह भी है कि अजय इस फिल्‍म बनाने से ज्‍यादा करण और सलमान के साथ फिल्‍म बनाने से खफा हैं.

बता दें कि अजय देवगन की फिल्‍म ‘शिवाय’ और करण की ‘ऐ दिल है मश्किल’ के बॉक्‍स ऑफिस पर टकराव के बाद दोनों के बीच नाराजगी पैदा हो गई थी. हाल ही में करण ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी और काजोल की पुरानी दोस्‍ती टूट चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें