सलमान और अजय देवगन की दोस्‍ती के बीच आ गये करण जौहर…!

सुपरस्‍टार सलमान खान और अजय देवगन की दोस्‍ती काफी पुरानी और गहरी है. दोनों कई बार एकदूसरे की फिल्‍मों में कैमियो करते नजर आये हैं. लेकिन इसी बीच दोनों के बीच खटास की खबरें आ रही हैं और अजय देवगन ने सलमान को एक इमोशनल लेटर भेजा है. दरअसल अजय देवगन ‘सन ऑफ सरदार-बैटल ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 12:29 PM

सुपरस्‍टार सलमान खान और अजय देवगन की दोस्‍ती काफी पुरानी और गहरी है. दोनों कई बार एकदूसरे की फिल्‍मों में कैमियो करते नजर आये हैं. लेकिन इसी बीच दोनों के बीच खटास की खबरें आ रही हैं और अजय देवगन ने सलमान को एक इमोशनल लेटर भेजा है.

दरअसल अजय देवगन ‘सन ऑफ सरदार-बैटल ऑफ सारागढ़ी’ नामक एक फिल्‍म बनाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. लेकिन अब खबरें है कि‍ उसी थीम पर सलमान ने भी करण जौहर के साथ मिलकर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है. अजय देवगन इस बात से नाराज हो गये हैं.

अजयइस फिल्‍म में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों के दस हजार अफगान सिपाहियों से टक्कर लेकर सारागढ़ी के किले को फतेह करने की कहानी को पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं. रणदीप हुड्डा ने भी अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट की है जो ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ पर ही आधारित है.

लेकिन अजय, सबसे ज्‍यादा परेशान सलमान और करण जौहर की फिल्‍म से है. सूत्रों के मुताबिक अजय ने एक लेटर लिखकर सलमान से इस फिल्‍म को न बनाने की रिक्‍वेस्‍ट की है. खबरें तो यह भी है कि अजय इस फिल्‍म बनाने से ज्‍यादा करण और सलमान के साथ फिल्‍म बनाने से खफा हैं.

बता दें कि अजय देवगन की फिल्‍म ‘शिवाय’ और करण की ‘ऐ दिल है मश्किल’ के बॉक्‍स ऑफिस पर टकराव के बाद दोनों के बीच नाराजगी पैदा हो गई थी. हाल ही में करण ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी और काजोल की पुरानी दोस्‍ती टूट चुकी है.

Next Article

Exit mobile version