बिहार पहुंचे आमिर खान, ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी को दी श्रद्धांजलि
गया : फिल्म अभिनेता आमिर खान ने आज बिहार के गया जिले में महुरा प्रखंड के गेहलौर गांव में आज ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. माझी भूमिहीन मजदूर थे जिन्होंने अपने गांव तक संपर्क के लिए 1960-82 के दौरान 22 साल तक अकेले ही 360 फुट लंबी और […]
गया : फिल्म अभिनेता आमिर खान ने आज बिहार के गया जिले में महुरा प्रखंड के गेहलौर गांव में आज ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
माझी भूमिहीन मजदूर थे जिन्होंने अपने गांव तक संपर्क के लिए 1960-82 के दौरान 22 साल तक अकेले ही 360 फुट लंबी और 30 फुट चौड़ी सड़क बनाई. माझी की कहानी पर दो मार्च से टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ का दूसरा सीजन शुरु करने जा रहे आमिर ने कहा, ‘‘करीब दो दशक तक चट्टानों को काटकर मुश्किल भौगोलिक स्थिति में सड़क बनाने से उनकी अपनी पत्नी के प्रति दृढ़ संकल्प, प्यार और कटिबद्धता परिलक्षित होती है.’’
सात साल पहले माझी का निधन हो गया. उन्होंने अपने गांववासियों को अस्पताल सुविधाएं वाले आत्री ब्लाक तक आवाजाही आसान बनाया. आमिर ने माझी के परिवार से मिलकर उनसे कहा कि उनकी टीम उनसे तीन दिन में मिलेगी और उन्हें सहायता की पेशकश करेगी.