कानूनी पचड़े में फंसी अक्षय की ”जॉली एलएलबी 2”, बॉम्‍बे हाईकोर्ट में याचिका दायर

अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी 2’ रिलीज होने से पहले ही कानूनी पेंच में फंस गई है. दरअसल फिल्‍म का शब्‍द एल एल बी शब्‍द ही अदालती चक्‍कर में फंसता नजर आ रहा है. एक वकील ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की फिल्‍म से इस शब्‍द को हटाने की मांग की गई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 10:21 AM

अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी 2’ रिलीज होने से पहले ही कानूनी पेंच में फंस गई है. दरअसल फिल्‍म का शब्‍द एल एल बी शब्‍द ही अदालती चक्‍कर में फंसता नजर आ रहा है. एक वकील ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की फिल्‍म से इस शब्‍द को हटाने की मांग की गई है.

खबर है कि अजय कुमार वाघमरे नाम के एक वकील ने अपनी याचिका में कहा है कि फिल्‍म के ट्रेलर के कई सीन्‍स में किरदारों को अदालत में पत्‍ते खेलते और नाचते हुए दिखाया गया है जो वकीली पेशे का मजाक उड़ाना जैसा है.

यह भी कहा गया है कि ये इंडियन लीगल प्रोफेशन का छवि को जानबूझ कर धूमिल करने की कोशिश की गई है. याचिका में फिल्‍म के ट्रेलर को तत्‍काल प्रभाव से टीवी चैनलों और सोशल मीडिया से हटाने की मांग की गई है. इस शिकायत पर दो जजों की बेंच 24 जनवरी को सुनवाई करेंगे.

‘जॉली एलएलबी 2’ 10 फरवरी को रिलीज होनेवाली है. फिल्‍म की कहानी वकील जगदीश मिश्रा के इर्दगिर्द घूमती है जिसमें वे अपने दुश्‍मन (अन्‍नू कपूर) से केस लड़ते है. फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी’ की सीक्‍वल है जिसमें अरशद वारसी ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

Next Article

Exit mobile version