”रईस” के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे शाहरुख खान, लोगों की भारी भीड़
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन को लेकर ट्रेन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंच चुके हैं. शाहरुख की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची है. गौरतलब है कि कल रात वडोदरा स्टेशन पहुंचे शाहरुख. को देखने के लिए भीड बेकाबू हो […]
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन को लेकर ट्रेन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंच चुके हैं. शाहरुख की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची है.
Delhi-Huge crowd erupts at Hazrat Nizamuddin railway station as Shah Rukh Khan reaches the national capital by train for promotion of #Raees pic.twitter.com/UOYGya4Bnz
— ANI (@ANI) January 24, 2017
Delhi: Massive crowd gathers at Hazrat Nizamuddin railway station to see Shah Rukh Khan who is promoting his movie #Raees pic.twitter.com/BU65E0yu7n
— ANI (@ANI) January 24, 2017
गौरतलब है कि कल रात वडोदरा स्टेशन पहुंचे शाहरुख. को देखने के लिए भीड बेकाबू हो गयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. प्रशासन के मुताबिक इस हादसे में एक स्थानीय नेता फरहीद खान पठान की दिल का दौरा पडने से मौत हो गयी.
शाहरुख ने इस घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा,’ यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी प्रार्थना मृतक के परिवार के साथ है.’
Its unfortunate, my prayers are with the family of the deceased (died during commotion): SRK at Hazrat Nizamuddin railway station #Raees pic.twitter.com/KD89C7Kgcx
— ANI (@ANI) January 24, 2017
वडोदरा में रेलवे पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने इस घटना को लेकर अपने एक बयान में कहा कि,‘जब ट्रेन आगे बढने लगी तो लोग भी उसके साथ दौडने लगे. भीड के कारण सांस नहीं ले पाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि भीड को काबू में करने के लिए वहां तैनात दो पुलिसकर्मी घायल हो गये.’ प्रशंसकों को काबू में करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के आसपास भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है और लोग छतों पर चढ़कर शाहरुख की एक झलक पाने को बेताब हैं.
#WATCH: Massive crowd gathered at Hazrat Nizamuddin railway station as Shah Rukh Khan reaches Delhi for promotion of his film #Raees pic.twitter.com/nBZNRwblac
— ANI (@ANI) January 24, 2017