अब सनी लियोनी भी कर रही हैं ”रईस” शाहरुख संग ट्रेन में सफर, फैंस से की ये अपील
मथुरा: अपनी अगली फिल्म ‘रईस’ के प्रचार के लिए अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से मुंबई से दिल्ली के सफर पर निकले अभिनेता शाहरुख खान को एक नजर देखने के लिए मथुरा जंक्शन पर उनके प्रशंसकों का सैलाब उमड पडा था. इस सफर में सनी लियोनी भी उनके साथ थी. उनकी ट्रेन सुबह तकरीबन सवा नौ बजे […]
मथुरा: अपनी अगली फिल्म ‘रईस’ के प्रचार के लिए अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से मुंबई से दिल्ली के सफर पर निकले अभिनेता शाहरुख खान को एक नजर देखने के लिए मथुरा जंक्शन पर उनके प्रशंसकों का सैलाब उमड पडा था. इस सफर में सनी लियोनी भी उनके साथ थी.
उनकी ट्रेन सुबह तकरीबन सवा नौ बजे मथुरा जंकशन पर पहुंची. यहां बडी संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए थे.
Our lovely #LaiLa @SunnyLeone Is Also There in Train Journey 😍😍
Just some hours more for #RAEES
Be ready pic.twitter.com/r2qDIHPe8e— Goldy (@GoldyRayaan) January 23, 2017
गौरतलब है कि वडोदरा स्टेशन पर बेकाबू भीड के कारण एक शख्स की मौत हो गई थी. रेलवे सुरक्षा बल के कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र यादव ने बताया कि वडोदरा स्टेशन पर हुई घटना से सबक लेते हुए यहां भीड का दबाव ज्यादा नहीं होने दिया गया.
सनी लियोनी कोच के भीतर ही बैठी रहीं. दूसरी ओर कोच के गेट पर खडे शाहरुख काफी उत्साह में नजर आए. उन्होंने वडोदरा में भीड की चपेट में आकर जान गवां देने वाले समर्थक फरीद खान की मृत्यु पर गहरा दुख जताया और मथुरा स्टेशन पर उमडे चाहने वालों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
I don't think anyone observe @SunnyLeone (laila)is with @iamsrk (Raees) in train at vadodara..Welcome @iamsrk king in your kingdom..lvusir.. pic.twitter.com/hIYWkCXokV
— Samir Doctor (@patelsamir992) January 23, 2017
ट्रेन ने जैसे ही रेंगना शुरू किया, शाहरुख ने अपने प्रशंसकों से एक बार फिर अपील की कि वह अपने यार-दोस्तों के साथ उनकी फिल्म रईस देखने जरुर जाएं. भीड में बहुत से ऐसे प्रशंसक भी थे जो उनके लिए भेंट लेकर आए थे और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की तमन्ना भी रखते थे.