लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की फिल्म और धारावाहिक में काम करने के साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपडा के बीच तुलना शुरू हो गयी है लेकिन ‘पीकू’ की अभिनेत्री का कहना है कि दोनों की राहें अलग होने के कारण ऐसा करना ‘सही’ नहीं है.
प्रियंका (34) ने वर्ष 2015 में ‘क्वांटिको’ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दिखाई जबकि 31 वर्षीया दीपिका ने हाल ही में प्रदर्शित ‘ट्रिपल एक्स : रिर्टन ऑफ केज’ से हॉलीवुड फिल्म में काम शुरू किया. ‘xXx’ भारत में रिलीज हो चुकी है.
अमेरिका में आज यूएसए टुडे को दिए एक साक्षात्कार के दौरान दीपिका ने ‘बाजीराव मस्तानी’ की अपने सह-कलाकार प्रियंका के साथ तुलना किये जाने पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड दी. उन्होंने कहा ‘इस तरह तुलना करना सही नहीं है. कहना चाहूंगी कि दोनों के रास्ते अलग अलग हैं.’
प्रियंका ने फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ एक बातचीत में कहा था, ‘दीपिका ‘xXx’ में काम कर रही है यह देखना मेरे लिए बहुत खास है और भविष्य में वह या चाहे सोनम (कपूर) या कई सारे अन्य कलाकार हैं अमेरिका आने चाहते हैं उन्हें लेकर मुझे उम्मीद है कि वे बेहतर शुरुआत करेंगे.’
हॉलीवुड के प्रतिष्ठित प्रतिभा एजेंसियों में से एक यूनाईटेड टैलेंट एजेंसी के साथ सोनम ने भी करार किया है.