14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख को देखने पहुंचे फैन की मौत, चूक पाए जानें पर होगी कड़ी कार्रवाई, पढें क्या कहा प्रभु ने

वडोदरा/नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के प्रचार के दौरान वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की मौत की जांच के आदेश दे दिए हैं. प्रभु ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक को मामले की जांच करने और […]

वडोदरा/नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के प्रचार के दौरान वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की मौत की जांच के आदेश दे दिए हैं. प्रभु ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक को मामले की जांच करने और कोई चूक पाए जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दे दिए गए हैं.

आपको बता दें कि शाहरुख की नई फिल्म ‘रईस’ के ट्रेन से प्रचार के दौरान अफरा-तफरी मचने से सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस दौरान स्टेशन पर करीब 15,000 लोगों की भीड जुटी थी और तभी एक व्यक्ति को दिल का दौरा पडा. साथ ही दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल :आरपीएफ: के महानिदेशक को मामले की जांच करने और किसी भी तरह की खामी पाए जाने पर कडी कार्रवाई करने का आदेश दिया. वहीं अभिनेता ने अफरा-तफरी में वडोदरा के 45 वर्षीय नेता फरीद खान पठान की मौत को ‘‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण” बताया.

सोमवार रात साढे दस बजे शाहरुख मुंबई-दिल्ली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से यहां पहुंचे थे और वहां जमा हुई करीब 15,000 लोगों की भीड उनकी एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो गयी। इस दौरान फरीद को दिल का दौरा पडा और बाद में उनकी मौत हो गयी. पश्चिम रेलवे, वडोदरा मंडल के पुलिस अधीक्षक शरद सिंघल ने जांच का आदेश दिया और अफरा-तफरी में फरीद खान पठान नाम के एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की. फरीद उसी ट्रेन में सफर कर रही एक महिला पत्रकार के रिश्तेदार थे और उससे मिलने आए थे.

ट्रेन जब वडोदरा स्टेशन पर रुकी तब भीड बेकाबू हो गयी और लोग ट्रेन की खिडकियों के शीशे पीटने लगे. भीड को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पडा और इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. सिंघल ने कहा, ‘‘पुलिस लोगों को चलती ट्रेन के पीछे भागने से रोकने की कोशिश कर रही थी, उस दौरान फरीद खान पठान बेहोश हो गए और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. हमारे दो पुलिस कांस्टेबल भी अफरा-तफरी में घायल हो गए.” उन्होंने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक रैंक के एक अधिकारी घटना की जांच करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें