आलिया संग अफेयर की खबरों पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- तो क्या मैं उसके…
मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को लेकर पिछले काफी समय से कहा जा रहा है कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया संग अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है. सिद्धार्थ ने एक बार फिर कहा कि दोनों ‘दोस्त’ हैं और उनके साथ देखे […]
मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को लेकर पिछले काफी समय से कहा जा रहा है कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया संग अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
सिद्धार्थ ने एक बार फिर कहा कि दोनों ‘दोस्त’ हैं और उनके साथ देखे जाने में कोई बुराई नहीं है. सिद्धार्थ और आलिया दोनों ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से ही दोनों के अफेयर की अफवाहें चल रही हैं.
अभिनेता ने आलिया के साथ देखे जाने से जुडे सवाल पूछने पर यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘तो क्या मैं उसके साथ नजर ना आउं? अगर हम सार्वजनिक स्थलों पर जा रहे हैं तो वहां हमारी तस्वीरें लेने के लिए मीडिया खडी रहती है.’
उन्होंने आगे फिर कहा,’ हम सब दोस्त हैं और एक दूसरे से काफी करीब हैं, तो हमें साथ में तस्वीरों में दिखने में क्या दिक्कत है? हमारे पास छिपाने के लिए क्या है?’