अक्षय ने सुझाया शहीदों के परिवार को मदद पहुंचाने का ये ”आइडिया”, शेयर किया वीडियो

अक्षय कुमार शहीदों के परिवार की मदद करने के लिए एक नया आइडिया लेकर आये हैं. मंगलवार को उन्‍होंने ट्विटर पर एक वीडियो में यह आइडिया शेयर किया है. उनका कहना है कि जो लोग शहीदों की मदद करना चाहते हैं उसके लिए उन्‍होंने मोबाइल एप्‍प बनाने की बात कही है. उनका कहना है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 11:56 AM

अक्षय कुमार शहीदों के परिवार की मदद करने के लिए एक नया आइडिया लेकर आये हैं. मंगलवार को उन्‍होंने ट्विटर पर एक वीडियो में यह आइडिया शेयर किया है. उनका कहना है कि जो लोग शहीदों की मदद करना चाहते हैं उसके लिए उन्‍होंने मोबाइल एप्‍प बनाने की बात कही है.

उनका कहना है कि सभी भारतीय बिना किसी रोक-टोक के शहीदों के परिवार की मदद करना चाहते हैं जिसके लिए वे एक मोबाइल एप्‍प बनान चाहते हैं. साथ ही उन्‍होंने अपने इस आइडिया पर फैंस के विचार भी मांगे है. अक्षय खुद भी कई बार शहीद की फैमिली की मदद कर चुके हैं.

वीडियो में उन्‍होंने कहा,’ दो दिन बाद 26 जनवरी है तो सोचा आप लोगों से एक आइडिया शेयर करुं. हमारी सरकार सरहद पर बहादुरी से अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हो जाते हैं, उनके परिवारवालों के लिए मुआवजा देती है जो अच्‍छी बात है. यह सरकार का फर्ज है जो वो बखूबी निभाती है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ पर हम में से भी बहुत सारे लोग हैं जो ऐसे शहीदों के परिवार की मदद करना चाहते हैं. पर लोगों को पता ही नहीं है ऐसा करें कैसे. मैं एक पब्लिक फिगर हूं और मेरे लिए पता ढूंढना आसान है लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो दिल से इनकी मदद करना चाहते हैं.’

अक्षय ने कहा,- क्‍यों न ऐसा करें कि ऐसे लोगों और इन शहीदों के परिवारों को एकसाथ एक जगह मिला दें. एक ऐसी वेबसाइट या मोबाइल एप्‍प लॉन्‍च किया जाये जहां आप इन परिवारों की मदद कर सकें.’

उन्‍होंने आगे फिर कहा,’ यह सीधे मेरे दिमाग से निकला आइडिया है. हो सकता है यह बिल्‍कुल बेकार आइडिया हो या फिर बहुत ही हिट हो यह आप मुझे बताएं.’

Next Article

Exit mobile version