फिलहाल शादी करने के मूड में नहीं हैं दीपिका पादुकोण, खुलकर कह दी ये बात…
अक्सर बॉलीवुड हसीनाएं शादी से जुड़े सवालों से बचती नजी आती हैं. लेकिन ‘मस्तानी’ दीपिका पादुकोण ने शादी से जुड़े सवाल पर बिंदास जवाब दिया है. दीपिका की फिल्म ‘xXx: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ हाल ही में रिलीज हुई है जिसमें हॉलीवुड स्टार विन डीजल लीड रोल में हैं. शादी के बारे में पूछे […]
अक्सर बॉलीवुड हसीनाएं शादी से जुड़े सवालों से बचती नजी आती हैं. लेकिन ‘मस्तानी’ दीपिका पादुकोण ने शादी से जुड़े सवाल पर बिंदास जवाब दिया है. दीपिका की फिल्म ‘xXx: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ हाल ही में रिलीज हुई है जिसमें हॉलीवुड स्टार विन डीजल लीड रोल में हैं.
शादी के बारे में पूछे जाने पर दीपिका ने कहा मुझे नहीं लगता शादी का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है. यह इंसान की मानसिक स्थिति पर निर्भर करता है. कई ऐसे भी लोग होते हैं जो 40 की उम्र तक शादी नहीं करते तो कई 21 या 22 की उम्र में ही शादी कर लेते हैं.
उन्होंने कहा, पर्सनली मैं शादी के लिए तैयार नहीं हूं.’ जब दीपिका से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं रिलेशनशिप को लेकर कोई फेमस एक्सपर्ट हूं. मैंने कभी भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का सामना नहीं किया है जो मैं आपको कुछ बता सकूं.
खबरों की मानें तो दीपिका अभिनेता रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं. लेकिन दीपिका ने कभी भी इस रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं कहा. हालांकि रणवीर कई बार दीपिका को लेकर अपने प्यार का इजहार करते नजर आये हैं. खबरें तो ऐसी भी थी कि दोनों जल्द शादी करनेवाले हैं. लेकिन ये अफवाहें भी धीरे-धीरे शांत हो गई.
दीपिका जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू करनेवाली है. पिछले कुछ दिनों से वे अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त थी. विन डीजल भी फिल्म को प्रमोट करने भारत आये थे.