भंसाली की ”पद्मावती” मुश्किल में, जयपुर में विरोध प्रदर्शन

जयपुर: संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ मुश्किलों में फंस गई है. यहां के राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्‍म के विरोध में प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि फिल्‍म में ऐतिहासिक तथ्‍यों के साथ छेड़छाड़ की गई है. करणी सेना के सदस्‍यों ने जयगढ़ किले में हो रही ‘पद्मावती’ की शूटिंग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2017 5:27 PM

जयपुर: संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ मुश्किलों में फंस गई है. यहां के राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्‍म के विरोध में प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि फिल्‍म में ऐतिहासिक तथ्‍यों के साथ छेड़छाड़ की गई है.

करणी सेना के सदस्‍यों ने जयगढ़ किले में हो रही ‘पद्मावती’ की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया. सूत्रों के अनुसार भंसाली भी वहीं मौजूद थे. करणी सेना के कार्यकर्ता जबरन शूटिंग स्‍थल पर घुस गये और कैमरों के साथ भी तोड़-फोड़ करने की कोशिश की.

करणी सेना के कार्यकर्ता विक्रम सिं‍ह का कहना है कि,’ फिल्‍म (पद्मावती) में गलत तथ्‍यों को पेश किया जा रहा है. हमारा प्रदर्शन ऐतिहासिक तथ्‍यों के साथ छेडछाड को लेकर है. जो बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा.’ कार्यकर्ताओं ने भंसाली से भी मुलाकात की.

भंसाली ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्‍हें इस बात का भरोसा दिलाया कि फिल्‍म में ऐतिहासिक तथ्‍यों को लेकर कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और फिल्‍म की शूटिंग शुरू करवाई.

बता दें कि फिल्‍म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं जो रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं. फिल्‍म में शाहिद कपूर रानी पद्मावती के पति राजा रतन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version