मुंबई: सोनम कपूर, विशाल ददलानी, दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता अरविंद स्वामी और अशोक पंडित सहित कई लोगों ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली पर ‘पद्मावती’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा हमले की निंदा की है.
कार्यकर्ताओं के एक समूह ने भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सेट जयगढ किला, जयपुर में तोड़फोड़ की और उन पर हमला भी किया. सोनम ने ट्वीट किया, ‘पद्मावती के सेट पर जो कुछ हुआ वह भयावह और जघन्य है. क्या यही दुनिया है.’
What happened on Padmavati sets is appalling and heinous. Is this the state of the world.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 27, 2017
ददलानी ने लिखा, ‘हमारे सर्वाधिक सम्मानित फिल्म निर्माताओं में एक संजय लीला भंसाली को सेट पर हमला किया गया. आशा करता हूं कि फिल्म उद्योग इसके खिलाफ एकजुट होगा.’
Sick! #SanjayLeelaBhansali one of our most respected filmmakers, attacked on his set. Hope the film industry comes together against this!
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) January 27, 2017
फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा,’ संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ, यह ख्याल मुझे छोड़ नहीं रहा. ये हमारा भविष्य नहीं हो सकता. मैं संजय की भावनाओं को समझता हूं और उनके साथ खड़ा हूं.’
https://twitter.com/karanjohar/status/825013203100856320
https://twitter.com/karanjohar/status/825013603828772866
उन्होंने कहा कि यदि उनके पास कोई मुद्दा था तो ऐतराज जताने के कानूनी तरीके हैं. शारीरिक हमला एक आपराधिक हरकत है जो धमकाने के लिए किया जाता है.
स्वामी ने लिखा, ‘यदि अपराध का जवाब सजा से नहीं दिया जाता है तो अराजकता का पलडा भारी हो जाएगा. स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए फौरन कानून व्यवस्था की जरुरत है.’
If crime is not countered with punishment, the balance will tilt towards lawlessness. Law and order is needed to protect freedom #Urgent https://t.co/VwKSVJW2Nk
— arvind swami (@thearvindswami) January 27, 2017
पंडित ने ट्वीट किया, ‘मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म पदमावती के सेट पर हमले की निंदा करता हूं.’ अदाकारा हुमा कुरैशी ने लिखा कि वह इस हमले से स्तब्ध हैं. यह गुंडागर्दी अवश्य रुकनी चाहिए.
https://twitter.com/ashokepandit/status/824976397722464256
वरिष्ठ अदाकारा सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट किया, ‘शर्मनाक…यहां क्या हो रहा है.’ इस फिल्म के इस साल नवंबर में रिलीज होने का कार्यक्रम है.