मुंबई : फिल्म पद्मावती की शूटिंग अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई कि इस पर विवाद शुरू हो गया है. जयपुर में शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हमला हुआ और फिल्म की पटकथा को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी. ऐसे में यह सवाल आम आदमी की दिमाग में उठता है कि आखिर ऐसा क्या है जिस परइसफिल्म को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है.
पद्मावती फिल्म की पटकथा पद्मावत पर आधारित है जिसे हिंदी साहित्य के अंतर्गत सूफी परंपरा के प्रसिद्ध रचानकार मलिक मोहम्मद जायसी ने लिखा था.वेभक्ति काल के प्रमुख कवियों मेंथे. जायसी की रचना में आरंभ में थोड़ी कल्पना और बाद में अलाउद्दीन खिलजी, राता रतन सिंह और पद्मावती के बीच के ऐतिहासिक संदर्भ पर आधारित है.
इसरचना पर आधारित अपनी फिल्म में भंसालीयह दिखानाचाह रहे हैंकि रानी पद्मावती के मन में अलाउद्दीन के लिए प्रेम थाऔर वे ऐसे दृश्य भी फिल्माना चाहते हैं, जबकि कई इतिहासकार और कुछ खास समुदाय के लोग इससे इनकार करते हैं. उनका मत है कि अलाउद्दीन पद्मावती को जबरन पाना चाहता था और पद्मावति के मन में उसके लिए कभी प्रेम भावना नहीं थी. ऐतिहासिक संदर्भ, लोकप्रिय पुस्तकों पर फिल्म बनाखेवाले संजय लीला भंसाली पर मूल कहानी में छेड़छाड़ के पहले भी आरोप लगते रहे हैं. राजस्थान के चित्तौड़ क्षेत्र में पद्मावती का बड़ा सम्मान है और माना जाता है कि उनके रणनीतिक कौशल से उनके पति राजा रतन सिंह को एक बार अलाउद्दीन खिलजी की कैद से मुक्त कराया गया और बाद में युद्ध में हार होने पर उन्होंने जौहर किया.
इतिहासकारों में मतभेद के बीच भंसाली की कहानी
पद्मावती और अलाउद्दीन की कहानी पर इतिहासकारों के अलग-अलग विचार हैं. ऐसे में फिल्मकार संजय लीला भंसाली इसे प्रेम कहानी के रूप में फिल्मांकित कर रहे हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका रणबीर सिंहऔर दीपिका पादुकोण की है. जयपुर में शूटिंग के दौरानराजपूत करणी सेना के कुछ लोगों ने फिल्म के सेट पर हमला कर दिया और भंसाली को थप्पड़ भी मारा. इन लोगों को कहना है कि भंसाली पैसे के लिए इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. इसे दूसरे तरीके से पेश करने की कोशिश की जा रही है जिससे पद्मावती की असल कहानी कहीं छिपकर रह जायेगी.
सोशल मीडिया पर जंग कोई साथ तो कोई जता रहा है विरोध
भंसाली पर हुए हमले को लेकर पूरा बॉलीवुड भंसाली के साथ खड़ा है. सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप, फरहान अख्तर, सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा, सोनम कपूर, सरीखे कई लोग खुलकर समाने आये. वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग भंसाली पर हुए हमले की निंदा कर रहे हैं लेकिन इतिहास के साथ उनके छेड़छाड़ के विरोध में खड़े हैं. तो वहीं कुछ लोग भंसाली के साथ हुई मारपीट का समर्थन भी कर रहे हैं.