”पद्मावती” फिल्म यूनिट ने किया पैकअप, अब मुंबई में ही शूटिंग कर सकते हैं भंसाली!

मुंबई/जयपुर : मशहूर प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली पर जयपुर में हुए करणी सेना के हमले के बाद लगभग पूरा बॉलीवुड गुस्‍से में नजर आ रहा है. अब खबरें है कि भंसाली जयपुर में शूटिंग नहीं करेंगे. उन्‍होंने यहां से लौटने का मन बना लिया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि वे मुंबई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 12:57 PM

मुंबई/जयपुर : मशहूर प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली पर जयपुर में हुए करणी सेना के हमले के बाद लगभग पूरा बॉलीवुड गुस्‍से में नजर आ रहा है. अब खबरें है कि भंसाली जयपुर में शूटिंग नहीं करेंगे. उन्‍होंने यहां से लौटने का मन बना लिया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि वे मुंबई में ही सेट बनाकर इस फिल्‍म की शूटिंग करेंगे.

राजस्थान के गृहमंत्री जीसी कटारिया ने इस मामले को लेकर जांच का आश्‍वासन दिया है. ट्विटर पर बॉलीवुड के कई दिग्‍गज भड़ास निकाल रहे हैं.जीसी कटारिया का कहना है कि, ‘ऐसे मामले में गुस्सा आना स्वाभाविक है, लेकिन कानून को हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए.’ दूसरी तरफ बॉलीवुड सितारों ने भी इस मामले की कड़ी निंदा की है. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग जयपुर के ऐतिहासिक किले में चल रही है.

क्‍या है पूरा मामला ?

भंसाली इन दिनों जयपुर में अपनी फिल्‍म ‘पद्मावती’ की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन शुक्रवार को अचानक करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म में ‘गलत तथ्य’ दिखाने का आरोप लगाते हुए फिल्म सेट पर तोड़फोड़ किया. उन्‍होंने सेट पर तोड़-फोड़ की और क्रू सदस्‍यों के साथ तो अ‍भद्रता तो की ही, बल्कि भंसाली को थप्‍पड़ भी जड़ दिया. करणी सेना के जिला अध्यक्ष नारायण सिंह ने दावा किया, ‘हमने गलत तथ्य पेश करने के लिए फिल्मकारों को आगाह किया था. हमें जब शूटिंग के बारे में पता चला तो हम वहां एकत्र हुए और प्रदर्शन किया. करणी सेना कार्यकर्ताओं के अलावा बहुत से अन्य लोग थे जो वहां शूटिंग देखने गए थे. भीड में से किसी ने उन्हे थप्पड मारा और उनके बाल खींच लिए.

जर्मनी जाकर हिटलर के खिलाफ…

इस मामले को लेकर राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का कहना है कि, ‘क्या संजय लीला भंसाली की हैसियत है जर्मनी जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाने की?’ साथ ही उन्‍होंने अपने संगठन द्वारा ‘पद्मावती’ के सेट पर हमला किये जाने का बचाव करते हुए कहा,’ राजपूतों की जमीन पर और हमारी नाक के नीचे वे हमारे पुरखों के इतिहास से खिलवाड़ कर रहे हैं.’

क्या है फिल्म की कहानी

‘पद्मावती’ राजस्थानी पृष्ठभूमि की कहानी है. फिल्म में शाहिद कपूर पद्मावती के पति और राजपूत शासक राजा रतन सिंह की भूमिका में हैं. वहीं में रणवीर सिंह सल्तनत काल में दिल्ली के शासक अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे रानी पद्मावती से प्रेम हो गया था. फिल्म में पद्मावती की भूमिका दीपिका पादुकोण निभा रही हैं. मलिक मोहम्मद जायसी की ‘पद्मावत’ भी एक सूफी अवधारणा पर आधारित है.

एकजुट हुआ बॉलीवुड

अभिनेत्री सोनम कपूर, अनुराग कश्‍यप, करण जौहर, संगीतकार विशाल ददलानी, दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता अरविंद स्वामी और अशोक पंडित सहित कई लोगों ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली पर ‘पद्मावती’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा हमले की निंदा की है. करण जौहर का कहना है,’ मुझे जो आज संजय लीला भंसाली के बारे में पता चला है, मैं उससे बाहर ही नहीं निकल पा रहा हूं. असहाय महसूस कर रहा हूं और गुस्से में हूं. यह हमारा भविष्य नहीं हो सकता है.’

Next Article

Exit mobile version