‘पद्मावती” पर अब विहिप ने जतायी आपत्ति
नयी दिल्ली : विहिप ने चित्तौड की रानी पद्मावती को आगामी फिल्म ‘‘पद्मावती” में ‘‘गलत तरह से दिखाने” का प्रयास किए जाने का आज आरोप लगाते हुए निर्देशक संजय लीला भंसाली को ‘‘गंभीर परिणाम” की चेतावनी दी. विहिप और उसकी महिला इकाई ने एक संयुक्त बयान में कहा कि राजपूतों की गौरवशाली परंपरा का कोई […]
नयी दिल्ली : विहिप ने चित्तौड की रानी पद्मावती को आगामी फिल्म ‘‘पद्मावती” में ‘‘गलत तरह से दिखाने” का प्रयास किए जाने का आज आरोप लगाते हुए निर्देशक संजय लीला भंसाली को ‘‘गंभीर परिणाम” की चेतावनी दी.
विहिप और उसकी महिला इकाई ने एक संयुक्त बयान में कहा कि राजपूतों की गौरवशाली परंपरा का कोई भी ‘‘अपमान” बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गत शुक्रवार को फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग बाधित कर दी थी और यह दावा करते हुए निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ कथित रुप से हाथापाई की थी कि फिल्म में रानी पद्मावती को गलत रुप में पेश किया जा रहा है.