100 करोड़ के क्‍लब में इंट्री को तैयार शाहरुख की ”रईस”, जानें ”काबिल” की कमाई?

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ बॉक्‍स ऑफिस पर तबाड़तोड कमाई कर रही है और जल्‍द ही 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल होने के लिए तैयार है. फिल्‍म ने वीकेंड तक 93.24 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्‍म ने रविवार को 17.8 करोड़ रुपये की कमाई की. गणतंत्र दिवस के मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 3:33 PM

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ बॉक्‍स ऑफिस पर तबाड़तोड कमाई कर रही है और जल्‍द ही 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल होने के लिए तैयार है. फिल्‍म ने वीकेंड तक 93.24 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्‍म ने रविवार को 17.8 करोड़ रुपये की कमाई की.

गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई ‘रईस’ ने पहले दिन 20.42 करोड़, दूसरे दिन 26.30 करोड़, तीसरे दिन 13.11, चौथे दिन 15.61 और पांचवें दिन 17.80 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्‍म ने कुल मिलाकर 93.24 करोड़ रुपये की कमाई की.

वहीं दूसरी ओर रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ भी दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही हैं. फिल्‍म ने करीब 69-70 करोड रुपये का कारोबार कर लिया है.’ साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्‍मों के एक साथ रिलीज होने को बड़ी भिडंता माना जा रहा था.

इसके बावजूद निर्माताओं ने खुलासा किया है कि दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. डिस्टरीब्यूटर अक्षय राठी ने कहा, ‘दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. रईस ने करीब 90-92 करोड रुपये की कमाई की है जबकि ‘काबिल’ ने करीब 69-70 करोड रुपये का कारोबार कर लिया है.’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि ‘रईस’ अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई थी लेकिन फिर भी ‘काबिल’ इसे कडी टक्कर दे रहा है.’ खबर के अनुसार ‘रईस’ 3200 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी जबकि ‘काबिल” 2200 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.

डिस्टरीब्यूटर राजेश थडानी ने कहा, ‘‘रईस’ के पास अभी भी ‘काबिल’ की तुलना में अधिक स्क्रीन है. शाहरुख अभिनीत फिल्म ने करीब 90-92 करोड रुपये की जबकि रितिक अभिनीत फिल्म ने करीब 69 करोड़ रुपये की कमाई की है. दोनों फिल्में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.

Next Article

Exit mobile version