मेरी फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई रोमांटिक दृश्य नहीं : भंसाली प्रोडक्शन
निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान करणी सेना ने फिल्म पर ‘ऐतिहासिक ‘के साथ छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाते हुए फिल्म के सेट पर खूब हंगामा किया था. अब इस मामले पर भंसाली प्रोडक्शन का बयान सामने आया है. भंसाली प्रोडक्शन का कहना है कि फिल्म में पद्मावती […]
निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान करणी सेना ने फिल्म पर ‘ऐतिहासिक ‘के साथ छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाते हुए फिल्म के सेट पर खूब हंगामा किया था. अब इस मामले पर भंसाली प्रोडक्शन का बयान सामने आया है.
भंसाली प्रोडक्शन का कहना है कि फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई रोमांटिक दृश्य नहीं है. भंसाली प्रोडक्शन ने यह भी साफ किया है कि फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के किरदारों के बीच कोई आपत्तिजनक और रोमांटिक सीन नहीं फिल्माया गया है.
Bhansali Productions clarify that there is no romantic dream sequence or any objectionable/romantic scene b/w Padmavati & Alauddin Khilji
— ANI (@ANI) January 30, 2017
We dont want to hurt any sentiments, would appreciate if all social orgs support us in making this film: Bhansali Productions #Padmavati
— ANI (@ANI) January 30, 2017
भंसाली प्रोडक्शन ने यह भी कहा कि वह किसी की भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते. साथ ही उन्होंने सभी सामाजिक संगठन से अपील कर है कि इस फिल्म के निर्माण में सहयोग दें.
इस घटना से चर्चा में आई करणी सेना ने भंसाली पर ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए अपनी हरकतों को सही ठहराया है. दरअसल जयपुर के जयगढ किले में ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान करणी सेना के कई लोग किले में घुस आये थे.
करणी सेना के सदस्यों ने सेट पर जमकर तोड़-फोड़ की. ही भंसाली को थप्पड़ भी जड़ दिया था. जिसके बाद यह मामला और गर्मा गया था. राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने भी अपने एक बयान में कहा था हमारी नाक के नीचे वे हमारे पुरखों के इतिहास से खिलवाड़ कर रहे हैं.
‘पद्मावती’ राजस्थानी पृष्ठभूमि की कहानी है. फिल्म में शाहिद कपूर पद्मावती के पति और राजपूत शासक राजा रतन सिंह की भूमिका में हैं. वहीं में रणवीर सिंह सल्तनत काल में दिल्ली के शासक अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे रानी पद्मावती से प्रेम हो गया था. फिल्म में पद्मावती की भूमिका दीपिका पादुकोण निभा रही हैं.