बोले शाहरुख,” राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं, क्‍योंकि…

मुंबई: सुपरस्‍टार शाहरुख खान फिल्म ‘रईस’ में भले ही चुनाव लड़ते नजर आए हैं लेकिन उनका कहना है कि असल जिंदगी में वह राजनीति से एकदम दूर रहना चाहते हैं क्योंकि उन्हें राजनीति समझ नहीं आती. ‘रईस’ बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. ‘रईस’ में 51 वर्षीय अभिनेता गुजरात के एक अवैध शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 1:04 PM

मुंबई: सुपरस्‍टार शाहरुख खान फिल्म ‘रईस’ में भले ही चुनाव लड़ते नजर आए हैं लेकिन उनका कहना है कि असल जिंदगी में वह राजनीति से एकदम दूर रहना चाहते हैं क्योंकि उन्हें राजनीति समझ नहीं आती. ‘रईस’ बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.

‘रईस’ में 51 वर्षीय अभिनेता गुजरात के एक अवैध शराब तस्कर की भूमिका में हैं. जिसके धंधे को एक पुलिस अधिकारी चुनौती देता है और अंत में उसे चौपट कर देता है. फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने निभाई है.

शाहरुख से जब यह पूछा गया कि हालिया रिलीज उनकी क्राइम-थ्रिलर फिल्म में अपने किरदार की तरह क्या वह राजनीति में आना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि मैं कुछ और करने की बजाए अभिनय करना पसंद करुंगा.

सुपरस्टार ने कहा, ‘मैं यह (अभिनय) कर सकता हूं, मैं वह (राजनीति) नहीं कर सकता. अगर मैंने वह करना शुरु कर दिया तो जान ही निकल जाएगी मेरी तो. मुझे वह काम नहीं आता और न ही मैं वह करना चाहता हूं. मैं उससे जुडा नहीं हूं और जुड़ना चाहता भी नहीं हूं.’

फिल्म की सफलता के बाद कल रात रखी गई एक पार्टी में शाहरुख ने यह बयान दिया. इस दौरान उनके साथ फिल्म के कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दिकी और सनी लियोन भी मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version