तो इसलिए स्‍वरा भास्‍कर ने ‘अनारकली ऑफ आरा” में काम करने का लिया था फैसला

मुंबई: अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ एक साहसी फिल्म है और उन्हें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखेंगे. फिल्‍म बिहार के आरा जिले की एक गायिका की है जो द्विअर्थी गाने गाती है. स्वरा ने एक बयान में कहा, ‘ ‘अनारकली ऑफ आरा’ मेरे लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 10:54 AM

मुंबई: अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ एक साहसी फिल्म है और उन्हें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखेंगे. फिल्‍म बिहार के आरा जिले की एक गायिका की है जो द्विअर्थी गाने गाती है.

स्वरा ने एक बयान में कहा, ‘ ‘अनारकली ऑफ आरा’ मेरे लिए बेहद खास फिल्म है. ना केवल इसलिए कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर आधारित प्रासंगिक एवं सामयिक फिल्म है. जब अविनाश जी (निर्देशक अविनाश दास) ने मुझे फिल्म के बारे में बताया, मैं काफी प्रभावित हुई.’

उन्‍होंने आगे फिर कहा,’ मुझे लगता है कि हमने काफी साहसी फिल्म बनायी है जो व्यापक स्तर पर देखे जाने के लायक है.’ उन्होंने कहा, ‘ ‘अनारकली ऑफ आरा’ बिहार के आरा जिले की एक गायिका है जो द्विअर्थी गाने गाती है.’

स्‍वरा ने कहा,’ चीजें तब बिगड़ जाती हैं जब एक दिन अनारकली एक ताकतवर व्यक्ति के हाथों यौन प्रताडना का शिकार बनती है. लेकिन वह घुटने टेकने की बजाए उसके खिलाफ लडाई शुरु कर देती है.’ फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version