11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैप्‍पी बर्थडे ”जग्‍गू दादा”: जैकी श्रॉफ को लेकर पिता ने पहले ही कर दी थी ये भविष्‍यवाणी…!

बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं. जैकी अपने फैंस इंडस्‍ट्री में जग्‍गू दादा के नाम से मशहूर हैं. लगभग 200 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम कर चुके अभिनेता की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लार्इफ काफी इंट्रेस्‍टिंग रही है. जैकी का जन्‍म 1 फरवरी 1957 को लातूर (महाराष्ट्र) में हुआ था. […]

बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं. जैकी अपने फैंस इंडस्‍ट्री में जग्‍गू दादा के नाम से मशहूर हैं. लगभग 200 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम कर चुके अभिनेता की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लार्इफ काफी इंट्रेस्‍टिंग रही है. जैकी का जन्‍म 1 फरवरी 1957 को लातूर (महाराष्ट्र) में हुआ था. उनका असली नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ है. शुरुआती दिनों में नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे जैकी को अचानक मॉडलिंग का ऑफर मिला और इसी राह पर चलकर उन्‍होंने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. यह बात कम ही लोग जानते हैं कि जैकी श्रॉफ को फिल्‍मों में पहला ब्रेक सदाबहार अभिनेता देव आनंद ने फिल्‍म ‘भगवान दादा’ में दिया था. इसके बाद जैकी, देवानंद अभिनीत फिल्‍म ‘हीरा पन्‍ना’ में नजर आये. लेकिन उन्‍हें अभी कुछ खास कामयाबी नहीं मिली थी.

पिता ने की थी भविष्‍यवाणी

कहा जाता है कि जैकी श्रॉफ के पिता ने पहले ही यह भविष्यवाणी की थी कि उनका बेटा एक बड़ा सुपरस्‍टार बनेगा. उनकी यह बात सच भी हो गई. जैकी श्रॉफ ने साल 1983 में सुभाष घई की फिल्‍म ‘हीरो’ में बतौर लीड एक्‍टर काम किया. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही और जैकी रातोंरात स्‍टार बन गये. फिल्‍म में उन्‍होंने अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री संग काम किया था. यह फिल्‍म जैकी के करियर के लिए मील का पत्‍थर साबित हुई. ‘हीरो’ की सफलता के बाद जैकी श्रॉफ ने ‘अंदर बाहर’ ‘जूनून’ और ‘युद्ध’ जैसी सफल फिल्में की. ‘हीरो’ की सफलता के बाद जैकी श्रॉफ ने ‘अंदर बाहर’ ‘जूनून’ और ‘युद्ध’ जैसी सफल फिल्में की. इसके बाद साल 1986 में जैकी श्रॉफ ने ‘कर्मा’ फिल्म भी की जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. साल 1989 में उन्‍होंने फिल्म ‘परिंदा’ में काम किया जिसने जैकी के करियर में एक नई ऊंचाई दी और उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ दिया गया.

13 साल की आयशा पर आया दिल

आयशा संग जैकी श्रॉफ की शादी भी रोचक तरीके से हुई. जैकी की नजर आएशा पर तब पड़ी थी जब 13 साल की थीं और स्कूल यूनिफॉर्म में बस में बैठी थीं. पहली ही नजर में दोनों एकदूसरे को बेहद पसंद आये थे और दोनों ने कुछ समय भी साथ बिताया था. हालांकि दोनों की लवस्‍टोरी आसान नहीं थी क्‍योंकि जैकी पहले से ही किसी के साथ प्‍यार में थे. उनकी गर्लफ्रेंड अमेरिका में पढ़ाइ्र पूरी करने गई थी. उसके वापस आने के बाद उन्‍हें शादी करनी थी. ऐसे में आयशा के पास दो ही रास्‍ते थे या तो वे अपने और जैकी श्रॉफ के बारे में सबकुछ बता दे या फिर उन्‍हें पूरी तरह से भूल जाये. आयशा ने एक दिन जैकी की गर्लफ्रेंड को अपने और जैकी के प्‍यार के बारे में बता दिया. इसके बाद दोनों ने एकदूसरे संग शादी कर ली. दोनों के दो बच्‍चे टाइगर श्रॉफ और कृष्‍णा श्रॉफ हैं.

जैकी श्रॉफ ने जीते अवार्ड…

जैकी श्रॉफ ने ‘स्‍वामी दादा’, ‘हीरो’, ‘अंदर बाहर’, ‘युद्ध’, ‘तेरी मेहरबानियां’ और ‘अल्‍लाह रख्‍खा’ जैसी कई बड़ी फिल्‍मों में काम किया. जैकी श्रॉफ को को पहली बार साल 1990 में फिल्‍म ‘परिंदा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार अवॉर्ड मिला था. उन्‍हें फिल्‍म ‘1942: अ लव स्‍टोरी’ और ‘रंगीला’ के लिए बेस्‍ट सर्पोटिंग एक्‍टर का फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला था. उनकी फिल्‍में ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘मैं तेरा दुश्‍मन’, जवाब हम देंगे, काश, त्रिदेव, वर्दी, दूध का कर्ज, सौदागर, किंग अंकल, खलनायक, गर्दिश, त्रिमूर्ति, काफी फेमस हुईं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें