केन्या ने ममता कुलकर्णी के ड्रग स्मलगर पति को अमेरिका के हवाले किया

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के पति और अंतर्राष्ट्रीय ड्रग गिरोह के कथित सरगना विजय गिरी उर्फ विक्की गोस्वामी को अमरीका के हवाले कर दिया गया है. गोस्वामी को साल 2014 में मोमबासा से गिरफ्तार किया गया था. केन्या ने अब उसे अमेरिका को प्रत्यर्पित कर दिया है. बताया जा रहा है कि गोस्‍वामी के साथ उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 12:13 PM

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के पति और अंतर्राष्ट्रीय ड्रग गिरोह के कथित सरगना विजय गिरी उर्फ विक्की गोस्वामी को अमरीका के हवाले कर दिया गया है. गोस्वामी को साल 2014 में मोमबासा से गिरफ्तार किया गया था. केन्या ने अब उसे अमेरिका को प्रत्यर्पित कर दिया है.

बताया जा रहा है कि गोस्‍वामी के साथ उसके 3 सहयोगी भी शामिल है. साल 2014 में केन्या पुलिस और अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन एजैंसी (DEA) के स्टिंग ऑपरेशन के बाद उसे अरेस्ट किया गया था. बाद में उसे इस शर्त पर जमानत दी गई थी कि वो देश से बाहर नहीं जायेगा.

अमेरिका ने केन्‍या से गोस्‍वामी की कस्‍टडी मांगी थी. इस संबंध में केन्‍या की एक अदालत में यह मामला लंबित था. उसे जमानत भी इसी शर्त पर दी गई थी कि जब तक अदालत का फैसला नहीं आ जाता, तब तक वह देश से बाहर नहीं जा सकता है.

केन्‍या ने इसी आग्रह पर कार्रवाई करते हुए गोस्‍वामी और उसके तीनों सहयोगियों को अमेरिका को सौंप दिया. गोस्‍वामी के अलावा जिन 3 सहयोगियों को अमेरिका के हवाले किया गया है, उनमें से 2 केन्‍या के नागरिक है. बताया जा रहा है कि दोनों ही एक ड्रग सरगना के बेटे हैं. इन सभी आरोपियों पर अमरीका में हेरोइन की तस्करी करने का आरोप है.

विजय गिरी उर्फ विक्की गोस्वामी का बचपन से लेकर जवानी तक का सफर अहमदाबाद में बीता. विक्‍की का परिवार आज भी यहीं रहता है. साल 1997 में दुबई पुलिस ने ड्रग्‍स रखने के आरोप में विक्‍की को गिरफ्तार किया था. उसे 25 साल की सजा सुनाई गई थी.

हालांकि 5 सालों बाद विक्की गोस्वामी रिहा कर दिया गया था.. बताया जाता है कि जेल से रिहाई के बाद वो ममता कुलकर्णी के साथ केन्‍या चला गया था.

Next Article

Exit mobile version