इलियाना डिक्रूज भी हो चुकी हैं छेड़छाड़ की शिकार, ट्विटर पर छलका दर्द
दिनोंदिन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और यौन हिंसा से जुड़ी अपराधिक घटनायें बढ़ती जा रही है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक छेड़छाड़ की घटना का जिक्र किया है. इलियाना ने बताया यह घटना बेहद ही भयावह थी. इलियाना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना का जिक्र […]
दिनोंदिन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और यौन हिंसा से जुड़ी अपराधिक घटनायें बढ़ती जा रही है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक छेड़छाड़ की घटना का जिक्र किया है. इलियाना ने बताया यह घटना बेहद ही भयावह थी.
इलियाना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा वो भी छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी है. इलियाना ने ट्विटर पर अपने पूर्व-बॉयफ्रेंड के शोषण की शिकार एक युवती का ओपन लेटर शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें उस लड़की पर गर्व है.
दरअसल इलियाना ने शोषण की शिकार इस युवती को सपोर्ट किया है कि जिसने अपने ब्वॉयफ्रेंड के मैसेज लीक किये थे क्योंकि वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इलियाना ने यह भी लिखा कि उन्हें ऐसी घटनाओं के बारे में पढ़कर और सुनकर बहुत गुस्सा आता है.
https://twitter.com/Ileana_Official/status/826524488208568320
https://twitter.com/Ileana_Official/status/826523445412319233
साथ ही इलियाना ने यह भी लिखा कि मैं खुशनसीब हूं कि मेरे परिवारवालों ने मुझे ज़रूरत पड़ने पर हमेशा सपोर्ट किया है. इलियाना ने उस युवती के इस कदम की सराहना करते हुए उसके पोस्ट को अपने ट्विटर वॉल पर भी शेश्र किया है.
तेलगू फिल्म ‘देवदासु’ से अपने सिने करियर की शुरुआत करने वाली इलियाना की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘बर्फी’ थी. अनुराग बासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद भी उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया.
उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म अक्षय कुमार के साथ ‘रुस्तम’ थी. वे जल्द ही आगामी फिल्म ‘बादशाहो’ में नजर आयेंगी, जिसमें अजय देवगन और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही वे अनिल कपूर और अर्जुन कपूर संग फिल्म ‘मुबारकां’ में नजर आयेंगी.