मैंने ‘काबिल” के लिए 90 प्रतिशत डबिंग की : ऋतिक

कोलकाता : टिकट खिडकी पर ‘काबिल’ के शानदार प्रदर्शन पर अभिनेता ऋतिक रोशन ने आज कहा कि उन्होंने बहुत अध्ययन के बाद दृष्टिबाधित किरदार रोहन भटनागर के लिए 90 प्रतिशत से ज्यादा की डबिंग की. ऋतिक ने यहां प्रचार के दौरान संवाददाताओं से कहा, मैंने मांसपेशियों की तरह वोकल कॉर्ड को आराम देने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 9:22 PM

कोलकाता : टिकट खिडकी पर ‘काबिल’ के शानदार प्रदर्शन पर अभिनेता ऋतिक रोशन ने आज कहा कि उन्होंने बहुत अध्ययन के बाद दृष्टिबाधित किरदार रोहन भटनागर के लिए 90 प्रतिशत से ज्यादा की डबिंग की. ऋतिक ने यहां प्रचार के दौरान संवाददाताओं से कहा, मैंने मांसपेशियों की तरह वोकल कॉर्ड को आराम देने के लिए 4-5 बार शूटिंग रद्द की.

अगर आप मांसपेशियों पर नियंत्रण कर लेते हैं, तो आप अपनी आवाज से मिलती जुलती कोई भी ध्वनि निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैंने वोकल कॉर्ड को आराम दिया और अभ्यास किया. ‘काबिल’ में मेरे किरदार की 90 प्रतिशत आवाज मेरी है.’ अभिनेता ने कहा कि इस फिल्म को करने के बाद वह दृष्टिबाधित लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘दृष्टिबाधितों के लिए प्रचार से जितना हो सकता है उतना करने की मेरी योजना है. वह सबसे मजबूत इच्छाशक्ति वाले लोग हैं. दृष्टिबाधित किरदार निभाकर आप मानव भावना की संभावना से अवगत होते हैं. ‘

Next Article

Exit mobile version