बॉलीवुड के इन दो सुपरस्‍टार्स पर फिदा थीं तापसी पन्‍नू

मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि वह बॉलीवुड के कई हस्तियों पर फिदा थीं और यह सूची काफी लंबी है. लेकिन उन्हें जॉन अब्राहम और रितिक रोशन हमेशा ही बेहद आकर्षक लगे हैं और वो इन दोनों पर ही फिदा थीं. तापसी ने कहा कि जब से वह फिल्में देखती आ रही हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 2:59 PM

मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि वह बॉलीवुड के कई हस्तियों पर फिदा थीं और यह सूची काफी लंबी है. लेकिन उन्हें जॉन अब्राहम और रितिक रोशन हमेशा ही बेहद आकर्षक लगे हैं और वो इन दोनों पर ही फिदा थीं.

तापसी ने कहा कि जब से वह फिल्में देखती आ रही हैं, तब से वह जॉन अब्राहम और रितिक रोशन पर फिदा हैं. वह इन दोनों अभिनेताओं को काफी आकर्षक मानती हैं हालांकि उनकी पसंद बॉलीवुड पर ही खत्म नहीं होती बल्कि हॉलीवुड के अभिनेता सैम क्लाफिन तक जाती है.

तापसी अपनी फिल्म ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ के ‘मैनरलेस मंजू’ गीत के लॉन्च के मौके पर बोल रही थीं. जब अभिनेत्री से यह पूछा गया कि वह कौन का गुण है जो वह एक पुरुष में देखना चाहती हैं तो उन्होंने कहा,’ आज के समय में एक वफादार और ईमानदार इंसान मिल जाए, यही काफी है.’

उन्‍होंने आगे फिर कहा,’ ऐसा कोई जो अपने दम पर बना हो, ईमानदार हो और सम्मानित हो, वरना जब मैं शादी करुंगी तो सूची भेज दूंगी.’ शूजीत सरकार द्वारा निर्मित फिल्‍म ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ 17 फरवरी को रिलीज होगी.

बता दें कि तापसी ने फिल्‍म ‘चश्‍मे बद्दूर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके बाद उन्‍होंने फिल्‍म ‘बेबी’ में काम किया था. फिल्‍म में अक्षय कुमार मुख्‍य भूमिका में थे. तापसी ने पिछली फिल्‍म ‘पिंक’ से खूब सुर्खियों बटोरी थी. इसमें महानायक अमिताभ बच्‍चन भी लीड रोल में थे.

Next Article

Exit mobile version