अगली फिल्‍म में अपने किरदार को लेकर ”किंग खान” शाहरुख ने खोला राज !

मुंबई: निर्देशक आनंद एल. राय की आगामी फिल्म में बौने की भूमिका निभा रहे शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने भूमिका की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 51 वर्षीया अभिनेता पहली बार राय के साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं. शाहरुख का कहना है कि फिल्म में उनका लुक कलम हासन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 10:47 AM

मुंबई: निर्देशक आनंद एल. राय की आगामी फिल्म में बौने की भूमिका निभा रहे शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने भूमिका की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 51 वर्षीया अभिनेता पहली बार राय के साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं.

शाहरुख का कहना है कि फिल्म में उनका लुक कलम हासन की ‘अप्पू राजा’ से अलग होगा. यह पूछने पर कि क्या उनका लुक हासन के लोकप्रिय किरदार से मिलताजुलता होगा, शाहरुख ने पीटीआई से कहा, ‘मेरा लुक कमल हासन के ‘अप्पू राजा’ से बहुत अलग होगा.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ हमने जांच की है और ट्रेलर तैयार है. हम इसे उचित तरीके से जारी करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि दर्शक हमारे प्रयासों को स्वीकार करें. मुझे लगता है कि हम एक-दो दिन में तैयारियां शुरू कर देंगे.’

शाहरुख का कहना है कि उनकी टीम अगले महीने से शूटिंग शुरु कर देगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम 21 मार्च से शूटिंग शुरू करेंगे और यह पिछले पांच-छह महीने तक चलेगी, संभवत: कुछ ज्यादा वक्त और लगे.’

बता दें कि शाहरुख की फिल्‍म ‘रईस’ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्‍म ने शानदार कमाई करते हुए बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म में शाहरुख के अलावा पाकिस्‍तानी अभिनेत्री महिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version