बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ”हसीना: द क्वीन ऑफ़ मुंबई’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके इस किरदार की चर्चा इसलिए भी क्योंकि फिल्म में वे दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना इब्राहिम पार्कर का रोल निभा रही हैं.
सोमवार को फिल्म का फर्स्टलुक जारी किया गया है. फिल्म की कहानी दाऊद की छोटी बहन हसीना पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं जबकि निर्माता नाहिद ख़ान हैं. जानें हसीना के बारे में कुछ खास बातें…
1. साल 1991 के गैंगवार के बाद हसीना पार्कर चर्चा में आई थी. दरअसल 1991 में हसीना के पति इब्राहिम को अरुण गवली के गैंग ने मार डाला था.
2. ऐसा कहा जाता है कि अरुण गवली ने अपने भाई की हत्या के जवाब में इब्राहिम की हत्या कर दी थी. जिसका बदला दाऊद ने जेजे हॉस्पिटल शूटआउट से ले लिया था.
3. इस घटना के बाद नागपाड़ा के गॉर्डन हॉल में शिफ्ट हो गई थीं. हैरानी की बात यह थी उनका यह अपार्टमेंट पुलिस स्टेशन के सामने ही था. इसके बाद से ही हसीना हसीना अंडरवर्ल्ड क्वीन मानी जाने लगी थीं.
4. कहा जाता है कि हसीना भारत में अपने भाई दाऊद के बिजनेस को संभाल रही थी. हालांकि पुलिस और कोर्ट के सामने हसीना यही बात कहती रहीं कि वो अपने भाई दाऊद के टच में ही नहीं है.
5. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि हसीना नियमित तौर पर दाऊद से संपर्क में थी. साथ ही पुलिस को दुबई-पाकिस्तान में कई बार उनकी मुलाक़ात होने का शक है.
6. हसीना के पास 5000 करोड़ की बेनामी संपत्ति भी थी. कहा तो यह भी जाता है कि हसीना बिल्डरों से कमीशन भी लिया करती थी. उन पर हवाला रैकेट चलाने के आरोप भी थे.
7. हसीना को हसीना आपा और अंडरवर्ल्ड क्वीन के नाम से भी बुलाया जाता था. हसीना के दो बेटे और एक बेटी है.
8. साल 2006 में हसीना के सबसे बड़े बेटे दानिश की मौत एक कार एक्सीडेंट में हो गई थी. दानिश को दाऊद का सबसे करीबी भांजा माना जाता था.
9. साल 2014 में दिल का दौरा पड़ने से हसीना की मौत हो गई थी. पुलिस को शक था कि हसीना की मौत पर दाऊद भारत आ सकता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.