29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO: रितिक संग दिखीं पूर्व पत्‍नी सुजैन खान, अक्षय-ट्विंकल भी दिखे

रितिक रोशन और सुजैन खान तलाक होने के बाद भी अच्‍छे दोस्‍तों की तरह समय बिता रहे हैं. हाल ही में सुजैन ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की है जिसमें रितिक भी नजर आ रहे हैं. फोटो में अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्‍ना, गायत्री जोशी और विकास ओबेरॉय भी हैं. यह तस्‍वीर रविवार […]

रितिक रोशन और सुजैन खान तलाक होने के बाद भी अच्‍छे दोस्‍तों की तरह समय बिता रहे हैं. हाल ही में सुजैन ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की है जिसमें रितिक भी नजर आ रहे हैं. फोटो में अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्‍ना, गायत्री जोशी और विकास ओबेरॉय भी हैं.

यह तस्‍वीर रविवार सुबह की है. सुजैन ने इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ खुश सैनिक.’ साथ ही फोटो के साथ #easylikesundaymorning का हैशटैग का इस्‍तेमाल किया है. सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं और इस पल को इंज्‍वॉय कर रहे हैं.

ऐसा नहीं है कि पहली बार रितिक और सुजैन एकसाथ दिखे हों. कुछ दिनों पहले ही सुजैन ने एक तस्‍वीर शेयर की थी जिसमें वे रितिक, दोनों बच्‍चों रेहान और रिदान के साथ इंज्‍वॉय करती नजर आई थीं. इससे पहले भी दोनों को बच्‍चों के साथ एक रेस्‍टोरेंट के बाहर स्‍पॉट किया था.

इन तस्‍वीरों के बार ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि दोनों फिर करीब आ रहे हैं. लेकिन सुजैन ने ट्वीट किया था,’ रितिक के साथ कभी सुलह नहीं होगी. लेकिन हम हमेशा अच्छे माता पिता रहेंगे. यह हमारी पहली प्राथमिकता है.’

बता दें कि रितिक और सुजैन का तलाक फैंस के लिए शॉकिंग न्‍यूज थी. रितिक और सुजैन की शादी वर्ष 2000 में हुई थी और वर्ष 2013 में अलग होने की घोषणा की थी. इसके बाद वर्ष 2014 में दोनों का तलाक हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें