तो क्‍या रिलेशनशिप में हैं आलिया-सिद्धार्थ, वरुण ने किया इशारा!

अभिनेता वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा तीनों ही कलाकारों ने एकसाथ करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. तीनों के बीच अच्‍छी दोस्‍ती है, लेकिन पिछले काफी दिनों से आलिया और सिद्धार्थ के रोमांस की चर्चा है. दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 1:43 PM

अभिनेता वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा तीनों ही कलाकारों ने एकसाथ करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. तीनों के बीच अच्‍छी दोस्‍ती है, लेकिन पिछले काफी दिनों से आलिया और सिद्धार्थ के रोमांस की चर्चा है.

दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं कहा है. लेकिन वरुण के रियेक्‍शन से तो ऐसा ही लगता है कि दोनों के बीच कुछ तो है. हाल ही में वरुण और आलिया अपनी आगामी फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हानिया’ को प्रमोट करने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे.

शो के टीजर में दोनों खूब मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं. टीजर के एक हिस्‍से में करण, वरुण से पूछते हैं कि उनके पास क्‍या नहीं है जो सिद्धार्थ के पास है? वरुण इसका जवाब तो नहीं देते बस आलिया की ओर देखते हैं और करण दोनों को देखकर मुस्‍कुराते हैं.

इसके बाद करण, आलिया से तीन सिट्रस फलों के नाम पूछती है, तो आलिया ओरेंज और संतरा कहती है, जिसपर करण ठहाका लगाते हुए कहते हैं कि ये दोनों एक ही हैं. टीजर की झलकियां देखकर कुल-मिलाकर यही कहा जा सकता है कि यह एपिसोड काफी मजेदार होगा.

Next Article

Exit mobile version