9 फरवरी को रुक्मिणी सहाय संग विवाह बंधन में बंधेगे नील नितिन, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
जयपुर: फिल्म अभिनेता नील नितिन मुकेश विवाह रचाने के लिए परिवार के साथ झीलों की नगरी उदयपुर पहुंच गये हैं. मंगलवार शाम 7 बजे रुक्मिणी सहाय को अंगूठी पहनाकर सगाई की रस्म अदा करेंगे. नील 9 फरवरी को उदयपुर के एक ख्यातनाम होटल में विवाह रचायेंगे. नील का कहना है कि,’ मेरा मानना है कि […]
जयपुर: फिल्म अभिनेता नील नितिन मुकेश विवाह रचाने के लिए परिवार के साथ झीलों की नगरी उदयपुर पहुंच गये हैं. मंगलवार शाम 7 बजे रुक्मिणी सहाय को अंगूठी पहनाकर सगाई की रस्म अदा करेंगे. नील 9 फरवरी को उदयपुर के एक ख्यातनाम होटल में विवाह रचायेंगे.
नील का कहना है कि,’ मेरा मानना है कि शादी दो परिवारों का मिलन और मेलजोल है, जो एकसाथ समय बिताते हैं. दो परिवारों का मेलजोल एक बहुत ही मजबूत बुनियाद है.’विवाह में कई नामी गिरामी फिल्म अभिनेताओं के आने की सूचना है. विवाह की रस्मे कल से आरंभ हो जायेगी.
एक वेबसाइट के अनुसार नील ने अपने और रुक्मिणी सहाय की पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पहली ही नजर में उनसे प्यार हो गया था. उन्होंने कहा था कि जब मैंने पहली बार रुक्मिणी को देखा था वो मुझे हर तरह से परफेक्ट लगी थीं.
उन्होंने आगे बताया,’ मैंने रुक्मिणी संग बिताये पिछले 5 महीनों में जाना कि वो वास्तविक इंसान हैं और दिल की सच्ची हैं.’ सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘विवाह’ में शाहिद कपूर और अमृता राव की तरह वे भी परिवार से घिरे रहे और फिर दोनों की शादी का रिश्ता फाइनल हुआ.
नील ने यह भी बताया कि दोनों सिर्फ एकबार एकदूसरे के साथ डिनर करने गये हैं जो एक खूबसूरत लम्हा था. बता दें कि सगाई के लिए दूल्हा-दुल्हन का ड्रेसकोड भी अंग्रेजी थीम पर होगा. सगाई में नितिन मुकेश गाना भी गायेंगे.