नयी दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से करीब 7 लाख लोगों से 3700 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में ईडी ने अनुभव मित्तल के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अब उत्तर प्रदेश पुलिस अभिनेत्री सनी लियोनी से भी पूछताछ कर सकती है.
इस मामले के मुख्य आरोपी अनुभव मित्तल के कार्यक्रम में सनी लियोनी दो बार शिरकत की चुकी हैं. एक बार वे अनुभव की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी और दूसरी बार 29 नवंबर 2016 को ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाज होटल में आरोपी की ई-कॉमर्स कंपनी के प्रमोशन के लिए बुलाया गया था.
मामले में पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर सहित तीन को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सदस्य बनने पर कंपनी अपने उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन पर लिंक भेजती थी और हर लाइक पर उन्हें 5 रुपये देती थी लेकिन धीरे-धीरे उपभोक्ताओं को रुपये मिलने बंद हो गए.
ऐसे होती थी ठगी
पुलिस की माने तो, कंपनी का दावा है कि पैकेज लेकर किसी को भी घर बैठे आसानी से पैसे कमाने का लालच दिया जाता था. इसके लिए उन्हें सिर्फ पेज लाइक करने पड़ते थे और कंपनी द्वारा भेजे गए लिंक को लाइक करना होता था. कंपनी की ओर से सब्सक्राइबर के स्मार्टफोन पर दूसरे सब्सक्राइबर के फेसबुक या ट्विटर प्रोफाइल के लिंक भेजकर उन्हें लाइक करने लिए कहा जाता था जिसके लिए कंपनी की ओर से एक फेक सर्वर बनाया गया था.
ऑफर के मुताबिक, हर लाइक पर 5 रुपये इन्वेस्ट करने वालों को देने की बात कही जाती थी. 5700 रुपये देकर कोई भी इसका सदस्य बन सकता था. फिर उसे दो लोगों को अपने साथ जोड़ने की प्रकिया को अंजाम देना का काम करना पड़ता था. सोशल ट्रेड कंपनी अलग-अलग प्लान के मुताबिक, उपभोक्ताओं को हर दिन 25, 50, 75 और 125 ऑनलाइन लिंक भेजने का काम करती थी. इसके लिए क्रमश: 5,750, 11,500, 28,750 और 57,500 के ऑफर कंपनी की ओर से दिए गए थे. जैसे 125 लाइक का प्लान लेकर कोई शख्स रोज 625 रुपये कमा सकता था.