13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय दत्‍त की बायोपिक में नरगिस के रोल के लिए मनीषा कोईराला ही क्‍यों? हुआ बड़ा खुलासा

राजकुमार हिरानी इनदिनों संजय दत्‍त की बायोपिक‍ फिल्‍म को लेकर व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में रणबीर कपूर मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्‍म में संजय दत्‍त की पत्‍नी मान्‍यता का किरदार दीया मिर्जा निभा रही हैं. वहीं अब इस प्रोजेक्‍ट से अभिनेत्री मनीषा कोईराला का नाम जुड़ गया है. फिल्‍म में संजय दत्‍त के पिता सुनील […]

राजकुमार हिरानी इनदिनों संजय दत्‍त की बायोपिक‍ फिल्‍म को लेकर व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में रणबीर कपूर मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्‍म में संजय दत्‍त की पत्‍नी मान्‍यता का किरदार दीया मिर्जा निभा रही हैं. वहीं अब इस प्रोजेक्‍ट से अभिनेत्री मनीषा कोईराला का नाम जुड़ गया है.

फिल्‍म में संजय दत्‍त के पिता सुनील दत्‍त का किरदार परेश रावल निभा रहे हैं वहीं मां नरगिस का किरदार मनीषा कोईराला निभानेवाली हैं. फिल्‍म में सोनम कपूर, संजय की पुरानी लव इंटरेस्‍ट के रूप में नजर आयेंगी वहीं अनुष्‍का शर्मा एक पत्रकार के किरदार में होंगी.

हिरानी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा,’ जी हां, मनीषा कोईराला नरगिस का किरदार निभा रही हैं. वह काफी शानदार व्‍यक्तित्‍व की महिला हैं.’ कुछ दिनों पहले मनीषा ने हिरानी संग एक तस्‍वीर पोस्‍ट की थी और लिखा था अनोखे डायरेक्टर और शानदार इंसान.’

हिरानी से जब इस रोल को लेकर उनकी पसंद के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि नरगिस हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रि‍यों में से एक थीं और वे चाहते थे कि इस रोल के लिए वे जिसे भी लें वो उतनी की खूबसूरत होनी चाहिए.

उन्‍होंने आगे कहा,’ इस रोल के लिए हमने कई एक्‍ट्रेसेस के बारे में सोचा. हालांकि मनीषा बेहद शानदार और प्‍यारी हैं लेकिन उन्‍हें फिल्‍म में लेने की असल वजह उनका कैंसर से लड़ना था, क्‍योंकि नरगिस भी कैंसर से लड़ती रही हैं. जब हमलोग मिल थे तो उन्‍होंने मुझे अपने इस सफर के बारे में थोड़ा-बहुत बताया था.’

मनीषा कोईराला आखिरी बार साल 2012 में राम गोपाल वर्मा की फिल्‍म ‘भूत रिटर्न्‍स’ में दिखीं थी. मनीषा कोईराला और संजय दत्‍त ‘खौफ’, ‘बागी’ और ‘कारतूस’ जैसी फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. खबरों की मानें तो यह फिल्‍म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें