मुंबई : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी भी अब एक्टिंग में अपना जौहर दिखाने लगी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने स्कूल की एक प्ले का वीडिया अपलोड किया. इस प्ले में उनहोंने शानदार भूमिका निभायी और सोशल मीडिया पर लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. सुहाना शाहरुख की बेटी हैं और उन्होंने फिल्म और बॉलीवुड के फेम को काफी नजदीक से देखा है. शाहरुख ने भी कई इंटरव्यू में बार- बार कहा है कि अगर उनके बच्चे बॉ़लीवुड में कदम रखना चाहेंगे तो वो उन्हें रोकेंगे नहीं. सुहाना अपने स्कूल के प्ले में काफी एक्टिव रहती हैं.
Beautiful #Suhanakhan Recent Play. pic.twitter.com/onc7tLnFji
— Suhana Universe (@Suhana_Khan_TM) February 8, 2017
इससे पहले भी उन्होंने कई नाटकों में हिस्सा लिया है. सुहाना बॉलीवुड में कब कदम रखेंगी इसकी चर्चा तो कम है लेकिन बॉलीवुड के सूत्र बताते हैं कि सुहाना अपनी पढ़ाई खत्म करके बॉलीवुड में कदम रखना चाहती हैं. उनके इस सपने को पिता शाहरुख खान भी पूरा करना चाहते हैं. इस प्ले के बाद सुहाना अचानक बॉलीवुड की नजर में आ गयी हैं. कई लोगों ने उनके एक्टिंग स्कील की तारीफ की है.