PHOTO: हो गई आमिर-शाहरुख की दोस्ती, 25 साल बाद शेयर की ये सेल्फी…
कुछ सालों तक एकदूसरे से दूर रहे बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती अब किसी से छुपी नहीं. दोनों कई बाद एकसाथ मंच साझा करते नजर आये हैं. लेकिन इसी बीच अब लगता है कि आमिर खान और शाहरुख की दूरियां भी कम हो गई है. दरअसल आमिर और शाहरुख […]
कुछ सालों तक एकदूसरे से दूर रहे बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती अब किसी से छुपी नहीं. दोनों कई बाद एकसाथ मंच साझा करते नजर आये हैं. लेकिन इसी बीच अब लगता है कि आमिर खान और शाहरुख की दूरियां भी कम हो गई है.
दरअसल आमिर और शाहरुख की दुश्मनी हमेशा ही बी टाउन में चर्चा का विषय बनी रही. लेकिन अब दोनों की एकसाथ ली गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हाल ही में दोनों दुबई में आयोजित बिजनेसमैन अजय बिजली की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे.
शाहरुख ने आमिर संग अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’ 25 साल से एक दूसरे को जानने के बाद अब ये हमारी पहली फोटो है.’
Known each other for 25 years and this is the first picture we have taken together of ourselves. Was a fun night. pic.twitter.com/7aYKOFll1a
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 10, 2017
अजय बिजली पीवीआर लिमिटेड के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. फिल्ममेकर करण जौहर ने दोनों की ये तस्वीर शेयर की है. हालांकि इस तस्वीर में करण जौहर नहीं है. दोनों की ये सेल्फी तो बता रही है कि लगता है दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक हो गया है.
https://twitter.com/karanjohar/status/829989858525511681
आमिर और शाहरुख कई बार एकदूसरे पर निशाना साधते नजर आये हैं. कुछ दिनों पहले की आमिर ने ‘दंगल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. लेकिन शाहरुख अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इस स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुए थे. वे उस समय अपनी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ की शूटिंग कर रहे थे.
बता दें कि अगस्त में दोनों स्टार्स की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होनेवाली है. आमिर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 4 अगस्त को रिलीज होगी. वहीं इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म ‘रहनुमा’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.