17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुमा संग लिंकअप की खबरों पर बोले सोहेल खान,” परिवार सच्चाई जानता है…”

मुंबई: पिछले काफी दिनों से अभिनेता सोहेल खान का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी संग जोड़ा जा रहा है. वहीं लिंकअप की खबरों पर अभिनेता-निर्माता सोहेल खान ने कहा कि उनका परिवार सच जानता है और इससे वह प्रभावित नही होते हैं. अरबाज खान और मलाइका अरोडा खान की शादी खराब दौर से गुजरने के […]

मुंबई: पिछले काफी दिनों से अभिनेता सोहेल खान का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी संग जोड़ा जा रहा है. वहीं लिंकअप की खबरों पर अभिनेता-निर्माता सोहेल खान ने कहा कि उनका परिवार सच जानता है और इससे वह प्रभावित नही होते हैं.

अरबाज खान और मलाइका अरोडा खान की शादी खराब दौर से गुजरने के बाद, ऐसी खबरें थीं कि सलमान के छोटे भाई सोहेल और उनकी पत्नी सीमा खान भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में कथित तौर पर परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

सोहेल से पूछा गया कि क्या अफवाहें परिवार या किसी के साथ भी रिश्तों पर असर डालतीं हैं तो उन्होंने कहा, ‘मेरा परिवार जानता है कि यह सच नहीं है तो यह कैसे किसी को प्रभावित करती हैं.’

उन्होंने कहा, ‘जैसा आपने कहा कि यह अफवाह है तो इसपर क्या तवज्जो दी जाए.’ सोहेल बच्चे के कॉमेडी रियलिटी कार्यक्रम ‘छोटे मियां’ के चौथे संस्करण में जज के तौर पर दिखेंगे. यह कार्यक्रम 18 फरवरी से प्रसारित होगा.

सोहेल जल्‍द ही सलमान खान संग ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आनेवाले हैं. कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म ईद के मौके पर रिलीज होनेवाली है. वहीं हुमा कुरैशी की फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी 2’ रिलीज हो चुकी है जिसमें अक्षय कुमार मुख्‍य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें