‘हॉलीडे डेस्टिनेशन” तय करने में अहम भूमिका निभाता है बॉलीवुड
नयी दिल्ली: बॉलीवुड आधुनिक फैशन एवं लोगों की जीवनशैली को प्रभावित करने में तो हमेशा अहम भूमिका निभाता रहा है लेकिन अब लोग छुट्टियां मनाने के लिये भी अपने ‘हॉलीडे डेस्टिनेशन’ तय करते समय फिल्मी दुनिया से काफी प्रभावित होते दिखाई दे रहे हैं. बॉलीवुड में अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग करने का चलन हमेशा से […]
नयी दिल्ली: बॉलीवुड आधुनिक फैशन एवं लोगों की जीवनशैली को प्रभावित करने में तो हमेशा अहम भूमिका निभाता रहा है लेकिन अब लोग छुट्टियां मनाने के लिये भी अपने ‘हॉलीडे डेस्टिनेशन’ तय करते समय फिल्मी दुनिया से काफी प्रभावित होते दिखाई दे रहे हैं. बॉलीवुड में अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग करने का चलन हमेशा से ही रहा है और अब लोग इन तमाम स्थलों को अपने ‘हॉलिडे डेस्टिनेशन’ भी बनाने लगे हैं. इंडिया गेट से दिल्ली और गेटवे ऑफ इंडिया से मुंबई को पहचानने वाले लोग अब ‘कोरसिको’ को फिल्म ‘तमाशा’ और ‘प्राग’ को फिल्म ‘रॉकस्टार’ से पहचानने लगे हैं.
बॉलीवुड फिल्मों के जादू का आलम यह है कि ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ के बाद ‘स्पेन’ और ‘रॉकस्टार’ के बाद ‘प्राग’ लोगों के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में शुमार हो गया है. वहीं ‘दुबई’ तो भारतीय फिल्मों की शूटिंग और समारोहों के आयोजन का दूसरा बडा हब बनता जा रहा है. ‘एसओटीसी ट्रेवल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ (उत्तर) के वरिष्ठ बिक्री प्रबंधक ओबी थॉमस ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘ बॉलीवुड फिल्मों का असर जाहिर तौर पर आम जनता पर काफी पडता है और लोगों के निर्णय इससे काफी हद तक प्रभावित होते हैं. किसी भी फिल्म की शूटिंग अगर किसी नई जगह पर की जाती है, तो लोग वहां जाने को उत्सुक हो जाते हैं. ‘ उन्होंने कहा कि लोग अपने परिवार के साथ फिल्में देखने जाते हैं और फिर वहीं बैठे-बैठे अपनी अगली ‘हॉलिडे डेस्टिनेशन’ तय कर लेते हैं.