स्वामी ओम पर महिला के कपड़े फाड़ने और दुष्‍कर्म की कोशिश का केस दर्ज

मुंबई : विवादों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बिग बॉस के प्रतिभागी रहे स्वामी ओम और उनके एक सहयोगी संतोष आनंद की मुश्‍किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने इनपर दुष्कर्म करने और उसको जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 11:08 AM

मुंबई : विवादों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बिग बॉस के प्रतिभागी रहे स्वामी ओम और उनके एक सहयोगी संतोष आनंद की मुश्‍किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने इनपर दुष्कर्म करने और उसको जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला के आरोप के मुताबिक, तो स्वामी ओम ने उसके कपड़े फाड़े और भद्दी-भद्दी गालियां दीं.

मामले को लेकर आईपी स्टेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एफआईआर की माने तो, महिला 7 फरवरी को राजघाट स्थित हरिहर आश्रम में गई थी जहां आश्रम में पहले से मौजूद ओम बाबा और उनके सहयोगी ने उसे सबके सामने पकड़ा.

जब महिला ने वहां मौजूद लोगों से बचाने के लिए गुहार लगाई तो मौके पर मौजूद लोग भाग निकले. इसके बाद ओम बाबा और उसका सहयोगी महिला को एक कमरे में ले गए और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. उनके द्वारा महिला और उसके परिवार को बर्बाद करने की धमकी भी दी गई.

एफआईआर की माने तो, महिला ने किसी तरह खुद को बचाया और इस वारदात की जानकारी देने पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के तहत महिला के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाने के लिए स्वामी ओम और उसके सहयोगी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version