Social Media: वैलेंटाइन डे पर कुछ ऐसा है बॉलीवुड सितारों का अंदाज, देखें तसवीरें…

वैलेंटाइन डे हो और ऐसे में भला बॉलीवुड सेलीब्रिटीज कैसे पीछे रह सकते हैं. वैसे भी सोशल मीडिया पर सेलेब्‍स अपने प्‍यार का इजहार करने से पीछे नहीं हटते. ऐसे में वैलेंटाइन डे के मौके पर सेलीब्रिटीज अपने पार्टनर्स को बेहद खूबसूरत और रोमांटिक अंदाज में विश कर रहे हैं. बी-टाउन की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्‍पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 1:53 PM

वैलेंटाइन डे हो और ऐसे में भला बॉलीवुड सेलीब्रिटीज कैसे पीछे रह सकते हैं. वैसे भी सोशल मीडिया पर सेलेब्‍स अपने प्‍यार का इजहार करने से पीछे नहीं हटते. ऐसे में वैलेंटाइन डे के मौके पर सेलीब्रिटीज अपने पार्टनर्स को बेहद खूबसूरत और रोमांटिक अंदाज में विश कर रहे हैं.

बी-टाउन की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा संग एक प्‍यारी सी तस्‍वीर शेयर की है और एक प्‍यारा सा नोट लिखा है. दोनों ने 22 नवंबर 2009 में शादी की थी. शिल्‍पा, राज से बेहद प्‍यार करती हैं. फिलहाल वे राज संग उनके बिजनेस में हाथ बंटा रही हैं.

बॉलीवुड की हॉट बाला मल्लिका शेरावत ने ब्‍वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्‍जेनफेन्‍स संग अपनी एक तस्‍वीर शेयर की है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ Being in love wt someone is a rarity, it doesn’t happen very often but when it does it’s really special, really important..’

‘रंगीला’ गर्ल उर्मिला मतोंडकर की शादी के बाद यह पहला वैंलेटाइन है. उन्‍होंने पति मोहसिन अख्‍तर संग अपनी एक फोटो शेयर की है. साथ ही लिखा है,’ Take a moment to appreciate n cherish each person who loves u..Happy Valentines Day❤

बंगाली बाला बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर को बेहद क्‍यूट अंदाज में वैंलेटाइन डे विश किया है. उन्‍होंने फोटो के साथ कैप्‍शन में लिखा,’ Happy Valentine’s Day to all my lovelies out there! Share the love with #OPPOF1s Rose Gold Limited Edition. #BestValentineGift

पति शिरीष कुंदर और बेटे के साथ कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने फोटो पोस्ट की है. कैप्शन में लिखा, Most precious jewels around my neck.. my sons arms! #happyvalentinesday

Next Article

Exit mobile version