बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख भी सचिन तेंदुलकर और आशा भोंसले की तरह रेस्टोरेंट खोलने की इच्छा रखते हैं. उनका कहना है कि वे जब मोटे हो जायेंगे तो ऐसा करेंगे. शाहरुख अपने फुरसत के लम्हों में दिल खोलकर बातें करते हैं.
हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिये अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे एक रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं और खुद इटालियन खाना बनाकर उसे सर्व भी करना पसंद करेंगे. शाहरुख जुहू, मुंबई या कहीं और रेस्टोरेंट खोलना चाहेंगे.
शाहरुख ने बताया,’ यह बात कम ही लोग जानते हैं कि मैं एक रेस्टोरेंट खोलकर खाना पकाना चाहता हूं. जब मैं बॉक्स जेक लामोट्टा की तरह मोटा हो जाउंगा तो रेस्टारेंट खोलकर इटालियन खाना बनाकर और उसे सर्व करना शुरू कर दूंगा.’
शाहरुख ‘रईस’ के बाद अब अपनी दूसरी फिल्म की तैयारियों में जुट गये हैं. वहीं अभी तक रेस्टोरेंट नहीं बना पाने का कारण व्यस्तता बताया. शाहरुख ने यह भी बताया कि इनदिनों वे इटालियन खाना पकाना भी सीख रहे हैं. शाहरुख ने अपने पेरेंट्स को याद करते हुए कहा कि वे भी अच्छा खाना पकाया करते थे.