शाहरुख के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान करने का मामला दर्ज

जयपुर: अपनी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए रेलवे यात्रा करने वाले अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. राजस्थान के कोटा में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचान के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. ज्ञात हो कि अभिनेता शाहरुख खान ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए रेल यात्रा करते हुए 24 जनवरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 8:03 AM

जयपुर: अपनी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए रेलवे यात्रा करने वाले अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. राजस्थान के कोटा में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचान के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. ज्ञात हो कि अभिनेता शाहरुख खान ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए रेल यात्रा करते हुए 24 जनवरी को कोटा पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गयी थी. भीड़ और भगदड़ में स्टेशन के ट्रॉली वेंडर विक्रम सिंह को चोट लगी और उसकी ट्रॉली गिर गई.

बताया जा रहा है कि शाहरुख खान जब स्टेशन पहुंचे तो रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ थी, जिससे हंगामा हो गया. अफरा-तफरी मच गई. इस भीड़ को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. रेलवे कोर्ट ने जीआरपी पुलिस को मामला दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं. इसके बाद जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. सर्किल अफसर गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि रेलवे कोर्ट से समन प्राप्त हुआ है. इसमें फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ केस दर्ज करके इस मामले के निर्देश दिए गए हैं. इसकी जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version