”बाहुबली 2” में शाहरुख होंगे या नहीं, टीम ने कर दिया खुलासा…

सुपरस्‍टार शाहरुख खान को लेकर हाल ही में खबरें आ रही थी वे सुपरहिट फिल्‍म ‘बाहुबली’ के सीक्‍वल ‘बाहुबली: द कनक्‍लूजन’ में नजर आनेवाले हैं. कहा जा रहा था कि वे इस फिल्‍म में कैमियो भूमिका में नजर आनेवाले हैं. अब इस बारे में बाहुबली टीम ने सबकुछ साफ कर दिया है. बाहुबली के ऑफिशियल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 9:38 AM

सुपरस्‍टार शाहरुख खान को लेकर हाल ही में खबरें आ रही थी वे सुपरहिट फिल्‍म ‘बाहुबली’ के सीक्‍वल ‘बाहुबली: द कनक्‍लूजन’ में नजर आनेवाले हैं. कहा जा रहा था कि वे इस फिल्‍म में कैमियो भूमिका में नजर आनेवाले हैं. अब इस बारे में बाहुबली टीम ने सबकुछ साफ कर दिया है.

बाहुबली के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मंगलवार शाम तक यह ट्वीट कर दिया गया कि,’ हमें शाहरुख खान को अपनी फिल्‍म में लेकर बहुत अच्‍छा लगता. किसे अच्छा नहीं लगेगा? लेकिन दुर्भाग्य से यह सिर्फ एक अफवाह है. सच नहीं है.’

खबरें थी कि ‘बाहुबली 2’ में शाहरुख फिल्‍म के दो लीड एक्‍टर्स प्रभास और राणा दग्‍गूबाती के बीच सेतू की भूमिका निभानेवाले हैं. वे दोनों किरदारों के बीच मिलाप कराने की कोशिश करेंगे और इसे फिल्‍म का अहम सीक्‍वेंस भी बताया जा रहा था.

‘बाहुबली 2’ की रिलीज डेट 28 अप्रैल को रखी गई है. इससे पहले भी शाहरुख को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ी थी ‘बाहुबली 2’ का पहली टीजर शाहरुख की फिल्‍म ‘रईस’ के साथ रिलीज किया जायेगा. बता दें कि फिल्‍म रिलीज से पहले 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ‘बाहुबली-2’ चार भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में एक साथ रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version