पहले ठुकराया, फिर दीपिका ने इसी फिल्‍म के लिए किया संपर्क…

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्‍म रिलीज हो चुकी है. हालांकि फिल्‍म को भारत में खास रिस्‍पांस नहीं मिला. फिलहाल दीपिका के हाथों में संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ के अलावा कोई प्रोजेक्‍ट नहीं है. खबरों की मानें तो दीपिका अब पूरी तरह से बॉलीवुड में फोकस कर रही हैं. अब ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 11:20 AM

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्‍म रिलीज हो चुकी है. हालांकि फिल्‍म को भारत में खास रिस्‍पांस नहीं मिला. फिलहाल दीपिका के हाथों में संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ के अलावा कोई प्रोजेक्‍ट नहीं है.

खबरों की मानें तो दीपिका अब पूरी तरह से बॉलीवुड में फोकस कर रही हैं. अब ऐसे में दीपिका के सामने सबसे बड़ी फिल्‍म हैं आनंद एल रॉय की अगली फिल्‍म, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

दरअसल इस फिल्‍म के लिए पहले दीपिका को अप्रोच किया गया था. लेकिन दीपिका ने हॉलीवुड के लिए इस प्रोजेक्‍ट को रिजेक्‍ट कर दिया था. फिर इस फिल्‍म के लिए कैटरीना कैफ को अप्रोच किया गया. लेकिन अब खबरें है कि दीपिका इस प्रोजेक्‍ट को पाने की पूरी कोशिश कर रही है.

कहा तो यह भी जा रहा है कि दीपिका ने इस फिल्‍म के लिए लुक टेस्‍ट भी दिया है, लेकिन फिलहाल किसी अभिनेत्री का नाम फाइनल नहीं हुआ है. अफवाहों की मानें तो दीपिका को जैसे ही पता चला कि शाहरुख के आपोजिट कैटरीना को फाइनल किया जा रहा है, उन्‍होंने वापस आनंद एल रॉय का संपर्क किया.

कहा जा रहा है कि दीपिका ने आनंद एल रॉय को फोन करके कहा कि वे अब अपने हॉलीवुड प्रोजेक्‍ट से फ्री हैं, और उनके पास इस फिल्‍म के लिए डेट्स हैं. शाहरुख फिल्‍म में एक बौने का किरदार निभा रहे हैं.

बता दें कि इस फिल्‍म के लिए शाहरुख की जगह पहले सलमान खान को अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्‍होंने मना कर दिया था. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि यह फिल्‍म किसकी झोली में आती है.

Next Article

Exit mobile version