साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘तारे जमीं पर’ से पॉपुलर हुए अभिनेता दर्शील सफारी एक बार फिर बड़े पर नजर आनेवाले हैं. फिल्म का नाम ‘क्विकी’ है, जो एक टीनऐज लव स्टोरी पर आधारित है.
दर्शील के इस पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है. फिल्म का निर्देशन प्रदीप अतलुरी करेंगे और इस फिल्म को टोनी डिसूजा, अमुल विकास मोहन और नितिन उपाध्याय ने प्रोड्यूस करेंगे.
Darsheel Safary to star in #Quickie, a teenage love story. Pradip Atluri directs. Producers Tony D'Souza, Amul Vikas Mohan, Nitin Upadhyaya. pic.twitter.com/3AEtse6BXp
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2017
फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. पोस्टर पर लिखा है,’ ‘क्विकी’, नो बफरिंग, नो सफरिंग.’ कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्म सच्ची भावनाओं पर आधारित होगी. पोस्टर के बैकग्राउंड पर कई शब्द लिखे हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि ‘तारे जमीं पर’ के लिए दर्शील को फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया था. फिल्म में आमिर खान भी मुख्य भूमिका में थे. दर्शील ‘बम बम बोले’ और ‘जोक्कोमोन’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.