चाहती हूं मेरे प्रशंसक मुझे हर रूप में स्वीकार करें: करीना

मुंबई: फिल्म अदाकारा करीना कपूर खान ने कहा है कि गर्भावस्था के बाद वह अपने लुक को लेकर चिंतित हैं, लेकिन चाहती हैं कि उनके फैंस उन्हें हर रूप में स्वीकार करें. करीना पिछले साल दिसंबर में मां बनीं थी. करीना ने खान-पान विशेषज्ञ रजुता दिवेकर से कल सोशल मीडिया ऐप फेसबुक चैट के जरिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 1:50 PM

मुंबई: फिल्म अदाकारा करीना कपूर खान ने कहा है कि गर्भावस्था के बाद वह अपने लुक को लेकर चिंतित हैं, लेकिन चाहती हैं कि उनके फैंस उन्हें हर रूप में स्वीकार करें. करीना पिछले साल दिसंबर में मां बनीं थी.

करीना ने खान-पान विशेषज्ञ रजुता दिवेकर से कल सोशल मीडिया ऐप फेसबुक चैट के जरिये कहा, ‘मुझे पता नहीं था कि गर्भावस्था के बाद क्या करना है. मुझे नहीं मालूम था कि इसके बाद मेरे लिया क्या अच्छा रहेगा.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं बहुत उर्जावान, खुश और संतुष्ट हूं. मैं काम करती हूं, बहुत लोगों से बातचीत करती हूं और हर रोज का आनंद लेती हूं.’ 36 वर्षीय करीना ने कहा, ‘गर्भावस्था के 9 माह के दौरान मेरे चारों ओर सबकुछ बदल गया है और अब वापस पहले की स्थिति में पहुंचने में समय लगेगा.’

करीना ने कहा,’ मैंने रजेता को ‘टशन’ के जीरो साइज लुक के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि हम अभी अचानक ऐसा नहीं कर सकते, बल्कि इसे धीरे धीरे करने की जरुरत है.’ उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री गर्भावस्था के बाद बढते वजन के लिए अक्सर जांच करवाती रहती हैं और इसके लिए सोशल मीडिया पर भी बात करती हैं.

पिछले साल दिसंबर में गर्भावस्था के बाद लोग उनके बढे हुये वजन के बारे में बात करते थे. उन्होंने कहा, ‘कोई कैसे कह सकता है कि मेरा वजन ज्यादा है? मैं हमेशा इसके बारे में सचेत रहती हूं. मैं चाहती हूं कि मेरे प्रशंसक मुझे हर प्रकार से स्वीकार करें.’

रजेता के अनुसार अब करीना का खान-पान नियमित कर दिया गया है और अब वह फिर से सुंदर दिखने लगी हैं. करीना जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग शुरू करनेवाली है, जिसके लिए उन्‍होंने तैयारियों शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version