बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की अपनी कमबैक फिल्म ‘भूमि’ के लिए आगरा पहुंच गये हैं. फिल्म में संजय दत्त की बेटी का किरदार अदिति राव हैदरी निभा रही हैं. शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त की यह पहली फिल्म है. फिल्म बाप-बेटी के रिश्तों पर आधारित है. फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं जो इससे पहले प्रियंका चोपड़ा को लेकर ‘मेरी कॉम’ जैसी फिल्म बना चुके हैं.
![Photos: आगरा में संजय दत्त ने शुरू की ''भूमि'' की शूटिंग, अदिति भी आईं नजर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/cms/newsimages/image/lalu/1%20a.jpg)
फिल्म का टेक देते हुए संजय दत्त बेहद भावुक नजर आये. उनका कहना है कि,’ यह फिल्म बाप-बेटी के भावनात्मक रिश्ते को दर्शाएगी.’ वहीं फिल्म में शेखर सुमन का भी एक अहम रोल बताया जा रहा है.
![Photos: आगरा में संजय दत्त ने शुरू की ''भूमि'' की शूटिंग, अदिति भी आईं नजर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/cms/newsimages/image/lalu/1aa.jpg)
इससे पहले संजय दत्त फिल्म ‘किडनैप’ में पिता का किरदार निभा चुके हैं, जिसमें मिनिषा लांबा ने उनकी बेटी का किरदार निभाया था. संजय अपनी इस कमबैक फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं.
![Photos: आगरा में संजय दत्त ने शुरू की ''भूमि'' की शूटिंग, अदिति भी आईं नजर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/cms/newsimages/image/lalu/1%20aaa.jpg)
बता दें कि संजय दत्त की बायोपिक फिल्म भी बनने जा रही है जिसमें रणबीर कपूर उनकी भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. यह फिल्म भी इसी साल रिलीज होनेवाली है.